मिलावट खोरी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हुई, कार्यवाही की कवायद.... अभियान के दौरान भूमिगत हुए, मिलावट के माफियाओं की बढ़ने लगी सक्रियता..... चीनू, जग्गा, मिर्ची सेठ, सहित एक दर्जन मिलावट खोरों ने शहर में जमाई जड़े......
नीमच//शहर में पनप रहे मिलावट खोरी के गोरखधंधे के खिलाफ अब प्रशासन ने दोबारा मोर्चा दिया है, और इसकी बड़ी शुरुआत मनासा के महेश्वरी बंधुओ के मनासा रोड़ स्थित ठिकाने से विभाग ने की है, जहाँ नेपाल और उत्तरप्रदेश के घटिया खाद्य तेल का कारोबार महेश्वरी इंडस्ट्रीज के संचालको द्वारा किया जा रहा था...
इसी के साथ अब शहर में तेजी से फैल रहे मसाला उपज के मिलावटी कारोबार के खिलाफ भी जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही की तैयारी में है, बतादें की अभियान के दौरान भूमिगत हुए, मिलावट के माफियाओं का जहरीला कारोबार एक अंतराल के बाद दोबारा अपने चरम पर है, और एक बार फिर प्रशासन के सामने मिलावट के यह ठिकाने चुनोती बनकर खड़े है, जिनके खिलाफ सख्ती से निपटने की कवायद अब शुरू हो चुकी है...!
गोरतलब है, की तत्कालीन कमलनाथ सरकार और वर्तमान शिवराज सरकार द्वारा मिलावट खोरी के खिलाफ चलाये अभियान के दौरान कार्यवाही की जद में आने वाले और सांठगांठ के रास्ते बचकर वाले मिलावट के माफियाओं का एक बड़ा सिंडिकेट अपने जहरीले कारोबार में दोबारा कदम रख चुका है, और बेखोफी के साथ इसे अंजाम तक पहुँचा रहा है...शहर के अलग-अलग इलाकों से मिलावट की यह फैक्टरियां संचालित की जा रही है, जहाँ हानिकारक केमिकलों के सहारे तैयार होने वाला मिलावटी खाद्य पदार्थ धीमे जहर के रूप में आम जन की रसोई तक पहुँच रहा है...भट्टी कारोबार में नियमों का पेंच फंसाकर सरकार से राहत की आड़ में मसाला उपज व अन्य जिंसों पर जहरीला कलर धड़ल्ले से मिलावट के ठिकानों पर चढ़ाया जा रहा है...शहर के कई इलाकों में मिलावट खोरी का यह गोरखधंधा संचालित है, जहां मंडी के कुछ मिलावटी कारोबारी उपज को सोर्टेक्स करने के नाम पर अपने इस काले कारोबार को अंजाम तक पहुँचा रहे है...मिलावट खोरी के गोरखधंधे से जुड़े तकरीबन एक दर्जन कारोबारी यहाँ प्रशासन के सामने बड़ी चुनोती के रूप में खड़े है, जिनमें प्रमुख रूप से मनासा रोड़ स्थित एक वेयरहाउस के पीछे मिलावट के माफिया चीनू अजमेरा का ठिकाना जिम्मेदारों का मुंह चिड़ा रहा है, इसी के साथ कनावटी क्षेत्र और राजस्थान से सटे जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाराणी के पास जग्गा जैसे मिलावट खोर अपनी जड़ें जमा चुके है....ऐसे में मिलावट के चिन्हित ठिकानों पर प्रशासन को गम्भीरता दिखाते हुए, सख्ती से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि खाद्य पदार्थो में घुलने वाला जहर और इसके पीछे सक्रिय माफियाओं की गतिविधियों पर दोबारा अंकुश लगाया जा सके...!