नमक से लेकर मिलावटी तेल के रूप में लोगों की थाली तक पहुँच रहा जहर..... स्थानीय बाजारों में बिक रहा था, नेपाल का अमृत ब्रांड और उत्तरप्रदेश का घटिया खाद्य तेल...... मनासा के महेश्वरी बन्धु के ठिकाने पर खाद्य विभाग की कार्यवाही........
नीमच//खाद्य तेल में मिलावट खोरी को लेकर लगातार मिल रही, शिकायतों के बाद शुक्रवार को जिलाधीश के निर्देशों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी यशवंत शर्मा ने टीम के साथ मिलावटी खाद्य तेल की सूचना पर मनासा रोड़ जेतपुरा फंटे स्थित एक खाद्य तेल इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्यवाही की, जहाँ मौके पर बड़ी मात्रा में नेपाल और उत्तरप्रदेश में निर्मित खाद्य तेल उत्पाद की खेप टीम के हाथ लगी है, प्रशासन को निरन्तर खाद्य तेल में मिलावट खोरी को लेकर शिकायत मिल रही थी, जिसमें तेल को बर्तन में खाली करने के बाद उसके जम जाने की शिकायत ग्राहकों की और से की जा रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग ने मनासा रोड़ स्थित महेश्वरी इंडस्ट्रीज पर छापेमार कार्यवाही कर मौके से खाद्य तेल के नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भेजा गया है...!
जानकारी के मुताबिक उक्त संस्थान मनासा निवासी नमक कारोबारी मनीष महेश्वरी का है, जिसनें हाल ही मनासा रोड़ जेतपुरा फंटे के समीप उक्त संस्थान को स्थापित किया था, जहाँ से बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य तेल का कारोबार स्थानीय बाजारों सहित अंचल के ग्रामीणों क्षेत्रों में किया जाता था, बताया जाता है, की मनीष महेश्वरी द्वारा नेपाल और उत्तरप्रदेश से घटिया स्तर का खाद्य तेल महेश्वरी इंडस्ट्रीज में मंगवाया जाता था, जहाँ से तेल की री पेकिंग कर इसे बाजारों में खपाया जा रहा था...!
आपको बतादें की खाद्य तेल के रूप में लोगों के निवाले तक मिलावट का जहर पहुँचाने वाले महेश्वरी इंडस्ट्रीज के संचालको का मनासा क्षेत्र में नमक का बड़ा कारोबार भी बरसों से स्थापित है, जहाँ घटिया स्तर के नमक का कारोबार भी इनके द्वारा किया जाता है, ऐसे में आम जनजीवन में सबसे ज्यादा उपयोगी नमक और खाद्य तेल का काला कारोबार यहाँ सामने आया है, जो जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को तैयार है, ओर इसे अंजाम देने वाले मनसा के महेश्वरी बन्धु लंबे समय से मिलावट खोरी के इस गोरखधंधे में सक्रिय थे, जिनके खिलाफ कार्यवाही की शुरुआत महेश्वरी बंधुओ के मिलावटी खाद्य तेल के ठिकाने से खाद्य विभाग ने की है...
खबरों के मुताबिक प्रशासन अब महेश्वरी इंडस्ट्रीज के घटिया खाद्य तेल से जुड़े अन्य काले कारोबारियों की खाक छानने की तैयारी में भी जुट गया है, जहाँ मिलावट खोरी के इस जहरीले कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बेपर्दा होने की संभावना भी जताई जा रही है...!