logo
add image

"तस्कर ए तैयबा" का नया शगूफा, बिल्टी के साथ हो रही डोडाचूरा की तस्करी...? पोस्ता कारोबार में आया "बूम" अब रोक सको तो रोक लो..... तस्करी का मास्टर प्लान, नीमच में पिसाई और हरियाणा में छनाई...... पोस्ता कारोबार की अवैध गतिविधियों में भंसाली की "लीला" का नया "ट्रेंड".......

नीमच //मंडी के पोस्ता कारोबार और इसकी आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर अब तक चल रही, सुर्खियों के बीच काले कारोबार से जुड़ी एक ऐसी हकीकत निकलकर सामने आई है, जिसने सनसनीखेज, चोंकाने वाले और हैरतअंगेज जैसे कारनामों को भी पछाड़ दिया है...और पोस्ता कारोबार की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी के एक नए ट्रेंड को जन्म दिया है...जहाँ अब "रोक सको तो रोक लो" की तर्ज पर नशे के इस अवैध कारोबार मास्टर प्लान के तहत अंजाम तक पहुँचाया जा रहा है...जानकारी के मुताबिक पोस्ता कारोबार से जुड़े "धुलापली" की तस्करी के मुख्य किरदारों ने नशे के इस अवैध धंधे के खिलाफ लगातार उठ रही आवाज के बीच पोस्ता कारोबार की आड़ में तस्करी का एक नायाब तरीका ईजाद किया है, जिसे बड़ी आसानी और सुरक्षा के साथ गतंव्य तक पहुँचाया जा रहा है, और सबसे खास बात तो यह है, की पोस्तादाना के साथ तस्करी का यह काला कारोबार बकायदा बिल-बिल्टी के साथ अंजाम तक पहुँच रहा है...बताया जा रहा है, की पोस्ता कारोबार के महारथी भंसाली ने भी अपनी "लीला" यहाँ दिखाई है, और वर्तमान हालातों के अनुरूप अपनी अवैध कारोबारी गतिविधियों को थोड़ा एडवांस्ड रूप देने के लिए एक जोखिम भरा लेकिन "सुरक्षित" कदम उठाया है, और इस अवैध कारोबार में "भंसाली की लीला" की संलिप्ता और उसकी हद कहाँ तक हो सकती है, यह बताना आवश्यक नही है...? लेकिन यहाँ नायाब तरीकों के साथ पनप रहा तस्करी का अवैध कारोबार सिस्टम की सक्रियता पर जरूर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहा है...जिसके इर्द गिर्द एक वैध कारोबार की आड़ में सफेदपोश पोस्ता कारोबारी स्किम के तहत तस्करी को अंजाम देने का मास्टर प्लान तैयार कर चुके है...!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्ता कारोबार की आड़ में तस्करी को अंजाम देने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत पोस्ता छनाई की प्रकिर्या को हरियाणा में मूर्त रूप दिया जा रहा है, जहाँ छनाई के बाद निकलने वाला मादक पदार्थ सीधे तस्करों के बीच पहुँच रहा है...पोस्ते के बीच पंजाब-हरियाणा में बिल्टी के साथ परिवहन होने वाला मादक पदार्थ इसके पूर्व कारोबारियों के ठिकानों पर ही अलग कर लिया जाता था, और नशे के कारोबारियों से इसकी डीलिंग कर ली जाती थी, ऐसे में पंजाब हरियाणा तक मादक पदार्थ "धुलापली" के परिवहन के दौरान पुलिस कार्यवाहियों का खतरा टालने के उद्देश्य पोस्ता माफियाओं ने इस रणनीति को अमलीजामा पहनाने की साजिश रची है...इसी के साथ एक चोंकाने वाली खबर यह भी है की पोस्ता कारोबार में मंझे हुए, कारोबारियों ने पोस्ता के साथ डोडाचूरा की तस्करी का स्वांग भी रचा है, जिसके तहत डोडाचूरा की पिसाई कर इसे पोस्ते में मिलाया जाता है, और पोस्ते के साथ ही इसका हरियाणा,पंजाब में परिवहन कर दिया जाता है, जहाँ निश्चित ठिकानों पर इसकी छनाई की जाती है...?
खबर भले ही सूत्रों के हवाले से है, लेकिन इसे पुख्ता करने के लिए, कानून की सजगता भी उतनी ही आवश्यक है, जहाँ पोस्ता कारोबार की आड़ में तस्करी के इस संगीन अपराध से पर्दा उठाने के लिए, पुलिस और सबंधित एजेंसियों को क्षेत्र से परिवहन होने वाले पोस्ते से भरे वाहनों की खाक छानना और उसकी सख्ती से पड़ताल करना भी बेहद आवश्यक है,,,ताकि नीमच की पोस्ता मंडी से उपजे नशे के इस काले कारोबार की जड़-मूल से पर्दा उठ सके...!

Top