logo
add image

खबर सूत्रों के हवाले से..... अफीम फेक्ट्री घूसकांड-एसीबी की गिरफ्त में वसूली कांड से जुड़े दलाल..... किसानों और अधिकारियों के बीच माध्यम बनने वाले तीन दलालों को एसीबी ने उठाया...... कार्यवाही की खबर से गिरोह में मचा हड़कंप,मुख्य सूत्रधार "चंपा" हुआ भूमिगत..... नारकोटिक्स द्वारा निर्धारित अफीम पट्टों का दायरा बढ़ाने का मादा रखता है, दलाल चंपा.....?

नीमच//अफीम फेक्ट्री घूसकांड मामले में को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है, की अफीम किसानों से वसूली करने वाले घूसकांड रैकेट से जुड़े कुछ दलालों को एसीबी ने गिरफ्त में लिया है,,,हालांकि स्पष्ट तौर पर यह सामने नही आया है, की घूसकांड से जुड़े कितने दलालों को एसीबी ने उठाया है, और दलाल गिरोह से जुड़े किन लोगों के नाम इस कार्यवाही में शामिल है...इस खबर के साथ ही घूसकांड में शामिल फेक्ट्री प्रबंधन के अन्दरखाने में मौजूद घूसखोरों सहित घुसपैठिये बाहरी दलालों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है, जो एसीबी के शिकंजे से बचने के लिए भूमिगत हो गए है...खबर है, की दलालों का सरदार "चंपा" कार्यवाही की आहट से ही सतर्क होकर सकते में है, और एसीबी के शिकंजे से बचने की जद्दोजहद में जुट चुका है...!
इधर शुक्रवार को कोटा एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी धर्म वीर सिंह के नेर्तत्व में नीमच अफीम फेक्ट्री पहुँची एसीबी टीम की मौके पर सख्त पड़ताल और गहनता से अफीम जांच प्रकिर्या की हर एक गतिविधि पर गंभीरता से जुटाई गई जानकारी के बाद से ही घूसखोरी से जुड़ा गिरोह सतर्क हो चुका था, जिस पर एसीबी की टीम ने पैनी निगाह जमा रखी थी,,,ऐसे में घूसकांड से जुड़े कुछ दलालों की गिरफ्तारी की यह खबर यदि पुख्ता होती है, तो निश्चित ही "चंपा" जैसे दलालों के सरदार भी जल्द कार्यवाही की जद में आ सकते है...जो कारखाने के अन्दरखाने मौजूद जिम्मेदारों को अपनी महक से मदहोश कर किसानों करोड़ो की वसूली को अंजाम देते रहे...
बतादें की नीमच विधानसभा क्षेत्र में अफीम किसानों के बीच चंपा का बड़ा नेटवर्क है, जहाँ किसानों और घूसखोर अधिकारियों के बीच चंपा दलाल की भूमिका में लंबे समय से सक्रिय रहा है,,,नाम गोपनीय रखने की शर्त पर no1news india को कुछ किसानों ने बताया नारकोटिक्स द्वारा जारी 6 आरी के अफीम पट्टों का दायरा बढ़ाते हुए, उसे अवैध रूप से आठ आरी तक करने का मादा "चंपा" के पास घूसखोर अधिकारियों के संरक्षण में था...जिसके बदले करोड़ो की वसूली किसानों से चंपा करता था...जिसकी रेवड़ी चंपा दलाल से लेकर अफीम कारखाने के घूसखोर प्रभारी प्रबन्धक शशांक यादव तक बंटती थी...एक ट्रेवल्स संचालक के रूप में अफीम फेक्ट्री जैसे संवेदनशील संयंत्र में दलाल के रूप घुसपैठ करने वाले चंपा के कारनामों की एक जीती जागती हकीकत अफीम किसानों के बीच से निकल कर आ रही है,,,जहाँ क्षेत्र के अफीम किसानों के बयान भी एसीबी की जांच को गति देंगे...वहीं घूसकांड के मुख्य सूत्रधारों में से एक चंपा की सीडीआर भी एसीबी को खंगालने की आवश्यकता है,,,ताकि चंपा जैसे घुसपैठिये दलाल सलाखों के पीछे धकेले जा सके...और हजारों किसानों के हित से जुड़े भारत सरकार के संवेदनशील संयत्र में अफीम जांच की प्रकिर्या में पारदर्शिता आ सके...!

Top