logo
add image

दस फिट जमीन में गढ़ने वाले भूमाफिया, नियम विरुद्ध काट रहे कॉलोनी..... सिस्टम की लाचारी के चलते गरीबों की जमीनों पर कब्जे का हो रहा षड्यंत्र......

नीमच//प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ शिवराज सरकार का एक्शन प्लान अब समय के साथ ही ठंडे बस्ते में जा चुका है, सरकारी और बेबस लोगों की जमीनों पर कब्जे का यह षड्यंत्र अब शहरों की सीमाओं को तोड़कर छोटे कस्बों तक जा पहुँचा है, जहाँ भूमाफियाओं की कारस्तानी सरकार के दांवों की पोल खोल रही है, माफियाओं को 10 फिट जमीन में गाड़ने वाली शिवराज सरकार के लचर सिस्टम के आगे भूमाफिया बेखोफ है, जो गरीबों और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बेशकीमती कॉलोनीयां काटने पर आमादा है, और चोंकाने वाली बात तो यह है, की भूमाफियाओं का यह अवैध कारनामा जमीनों पर कब्जे से लेकर अवैध कॉलोनी काटने तक हर साजिशों पर प्रशासन के नियमों का खुला मख़ौल उड़ा रहा है...जहाँ माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तेवर भी फीके पड़ रहा है,,, 10 फिट जमीन में गढ़ने वाले माफिया गरीबों की हजारों फिट जमीनों पर अवैध कब्जा जमाए बैठ चुके है...?
मामला जिले की जावद विधानसभा के सिंगोली का है, जहाँ भूमाफियाओं ने गरीबों की लाचारी और सिस्टम की बेबसी का दोहरा फायदा उठाते हुए, जमीनों पर कब्जा कर वहाँ बेशकीमती आवासीय कॉलोनी काटने का षड्यंत्र सांठगांठ के रास्ते रचा है...मामले में पीड़ित फरियादी राधेश्याम तिवारी ने एसडीएम को लिखित शिकायत प्रस्तुत की है, जिसमें उल्लेख किया है, की नगर के ही कौशल्या पति गोपाल तिवारी व अनिल पिता बापू लाल जैन कृषि भूमि पर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर नियम विरुद्ध भूखंडों का सौदा कर रहे है...प्रार्थी राधेश्याम के मुताबिक उक्त जमीन के पास ही उसकी जमीन है, जिस पर भी कब्जा करने का षड्यंत्र किया जा रहा रहा है...!
प्रार्थी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर मांग की है, की उसके अधिपत्य वाली भूमि का सीमांकन किया जाने तक कॉलोनी निर्माण पर प्रतिबंध व प्लाटों के विक्रय पर रोक लगाई जाए...
ऐसे में कृषि भूमि पर नियम विरुद्ध काटी जा रही अवैध कॉलोनी के सबंन्ध में जांच कर उचित कार्यवाही भूस्वामीयों के खिलाफ यहाँ प्रशासान को करने की आवश्यकता है, ताकि सरकार के दांवों की हकीकत और इसका सख्त उदाहरण धरातल पर नजर आ सके...!

Top