logo
add image

बाबू के ठिकाने से निकला पोस्ता कारोबार का काला सच, स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल.... केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मध्यप्रदेश के एक दर्जन अधिकारियों ने दी दबिश....... गेहूं के साथ मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना पर हुई बड़ी कार्यवाही....... गिरोह से जुड़े एक दर्जन लोगों में मुकेश बसंल, मनीष पाटीदार जैसे कारोबारी भी शामिल......?

नीमच कृषि उपज मंडी से जुड़े पोस्ता कारोबार का काला सच गुरुवार को उस वक्त सामने आया जब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मध्यप्रदेश की टीम ने नीमच के चर्चित पोस्ता कारोबारी जय कुमार सबनांनी उर्फ बाबू सिंधी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ठिकाने पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया, एक सूचना पर करीब एक दर्जन से अधिक अफसरों की टीम ने गुरुवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक बाबू के ठिकाने की खाक छानी जहाँ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिलने की खबर है...खास बात तो यह है, की बाबू की सरपरस्ती में मादक पदार्थो की यह तस्करी गेंहू के कारोबार के बीच की जा रही थी, जिसे गेंहू के बोरियों के साथ बड़ी आसानी से अब तक अंजाम दिया जा रहा था...
"बाबू" मतलब एक ऐसा नाम जिंसने पिछले एक दशक में नीमच की आदर्श कृषि उपज मंडी को नशे की मंडी में शुमार कर दिया था, पोस्ता कारोबार में कम समय मे लंबी छलांग लगाने वाला जय कुमार सबनांनी उर्फ बाबू सिंधी ने देखते ही देखते सेकड़ो करोड़ की संपत्ति अर्जित की...और इसके पीछे की खास वजह थी, पोस्ता कारोबार की आड़ में काले कारोबार का एक बड़ा सम्राज्य जिसे पोस्ता कारोबार की आड़ में अब तक अंजाम तक पहुँचाया जाता रहा...यहाँ पोस्ता कारोबार की आड़ में बाबू के कारनामों की हद केवल धुलापली और काला दाना की तस्करी तक ही समिति नही रही, बल्कि सिस्टम की लाचारी के चलते मादक पदार्थो के इस अवैध कारोबार ने बाबू को और भी अधिक बेख़ौफ़ बना दिया, जो मंडी कारोबार की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी का भी पर्याय बन चुका था...!
ऐसे में नारकोटिक्स ब्यूरो मध्यप्रदेश की टीम द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही ने कई दबे हुए राज से भी पर्दा उठा दिया है,जो अब तक स्थानीय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ था...
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से नारकोटिक्स के अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी, की नीमच मंडी में पोस्ता कारोबार की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़ा एक बड़ा कारोबारी गिरोह सक्रिय है, जिसका सरगना बाबू सिंधी देश के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है...सूचना पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मध्यप्रदेश की टीम ने गम्भीरता के साथ त्वरित कदम उठाया और आखिरकार नीमच औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबू के ठिकाने पर दबिश दी, जहाँ पड़ताल के दौरान गेहूं की बोरियों में मादक पदार्थ मिलने की खबर सामने आई है...
साथ ही बाबू सिंधी के साथ तस्कर गिरोह में शामिल तकरीबन एक दर्जन लोगो को भी नारकोटिक्स ने नामजद किया है, जिसमें मंडी के पोस्ता कारोबारी मनीष पाटीदार और मुकेश बंसल जैसे सफेदपोश लोगों के शामिल होने की भी खबर है...?
इधर नारकोटिक्स ब्यूरो की इस बड़ी कार्यवाही ने "दिया तले अंधेरा" वाली कहावत को भी चरितार्थ कर दिया है, जो स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आज सटीक बैठ रही है,,,तस्करो के खिलाफ अभियान चलाकर 60 किलो और 120 किलो डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ कार्यवाही कर वाहवाही लूटने वाली जिले के ऐसे थाना क्षेत्रों की पुलिस के लिए यह बेहद ही शर्मनाक हो सकता है, की उनके आसपास तस्करी का एक बड़ा गिरोह अपने काम को अब तक बखूबी अंजाम तक पहुँचाता रहा, जिसकी उन्हें खबर तक नही थी...?
जिसका एक बड़ा उदाहरण पिछले दिनों 37 क्विंटल डोडाचूरा की कार्यवाही के दौरान भी सामने आया था, जहाँ तस्करी से जुड़ी अवैध गतिविधि थाने से महज कुछ ही दूरी पर संचालित की जा रही थी...और अन्य थाना क्षेत्र में पदस्थ पुलिस अधिकारी की सूझबूझ के चलते वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिटी थाना क्षेत्र से 37 क्विंटल डोडाचूरा की खेप पुलिस के हाथ लगी...
इसी प्रकार बात करें तस्करी से जुड़े एक अन्य कुख्यात गिरोह की तो जिले के जीरन थाना क्षेत्र में इसके सरगना तस्कर राणा की सक्रियता दोबारा अपने चरम पर है, जहाँ पुलिस को गुमराह कर राणा ने एक बार फिर तस्करी का जाल बिछाया है...बताया जा रहा है, की कुछ निचले पुलिसकर्मियों के संरक्षण में "राणा" मादक पदार्थो की तस्करी में एक बार तेजी से पैर पसार चुका है...आपको बतादें की जयकुमार सबनांनी उर्फ बाबू सिंधी की तर्ज पर ही राणा ने भी अपनी काली कमाई को पहले जमीनों के कारोबार में ठिकानें लगाया, और सेकड़ो करोड़ का काला धन ठिकाने लगाने के बाद राणा ने जिम्मेदारों के संरक्षण में तस्करी की एक नई बिसात बिछाई है...और बात की जाए यहाँ पुलिस की सतर्कता को लेकर तो "दिया तले अंधेरा" यहाँ भी है.....
जहाँ राणा जैसा कुख्यात तस्करी की दुनिया मे एक बार फिर सक्रिय होकर सिस्टम की नाक के नीचे तस्करी का तांडव मचा रहा है...फिलहाल नीमच मंडी के चर्चित पोस्ता कारोबारी जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की इस बड़ी कार्यवाही ने नीमच मंडी के पोस्ता कारोबार के पीछे पनप रही अवैध गतिविधियों की परतें भी उधेड़ कर रख दी है...जहाँ तस्करी का कुख्यात चेहरा बाबू सिंधी के रूप में सामने आया है...और इसके साथ ही पोस्ता करोबार से जुड़े अन्य कई सफेद पोश लोगों के चेहरे भी जल्द बे-नकाब होने की आशंका है...?

Top