logo
add image

तस्करी के कारोबार में बाबू का सारथी बना शहर का नामचीन ट्रांसपोर्ट कारोबारी......? "बाबू तस्कर" के जन्मदिन के जश्न में धन्ना का पुत्र भी हुआ था शामिल...... कृषि उपज की आड़ में कृष्णा रोड़ लाइंस करता था, मादक पदार्थो का अवैध परिवहन....... काले धन को खपाने और ठिकानें लगाने में बाबू के कार वाले "लक्की" दोस्त की भूमिका भी आई सामने.....

नीमच//मंडी कारोबार की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी के कुख्यात सरगना "बाबू" के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही के बाद से ही अब काले कारोबार में उसके सारथी बने लोगों के चेहरे भी उजागर होने लगे है, जो नशे के इस अवैध कारोबार को अंजाम तक पहुँचाने में किसी न किसी भूमिका में बाबू के साथ सक्रिय थे...और बाबू के लिए मादक पदार्थ एकत्रित करने से लेकर उसे निश्चित ठिकानें तक पहुँचाने का काम बखूबी ठेका पद्धत्ति से किया करते थे, जहाँ बाबू के कारनामों से पर्दा उठने के साथ ही अब ऐसे नामचीन लोगों की आपराधिक हकीकत से भी पर्दा उठा है, जिनकी पहचान शहर में एक व्यवसाई के तौर पर की जाती है...लेकिन "बाबू" के साथ तस्करी की दुनियां में इनकी भी चवन्नी अठन्नी चला करती थी, जो तस्करी के अवैध सामान को रातों-रात इधर से उधर करने का मादा रखते थे...!
बाबू के खिलाफ एनसीबी की बड़ी कार्यवाही के बाद यूं तो मंडी से जुड़े पोस्ता कारोबारियों से लेकर, सट्टा माफिया और खांकि की संलिप्ता भी सामने आई है....लेकिन बाबू की काली कोठरी में कुछ ऐसे नामचीन ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भी अपने हाथ काले किये है, जो तस्करी की दुनियां में बाबू के सारथी के रूप में अपनी भूमिका निभाते थे, बताया जा रहा है, की बाबू के लिए तस्करी का माल ठिकाने लगाने का जिम्मा शहर के नामचीन ट्रांसपोर्ट कारोबारी के जिम्मे था, जो नीमच औद्योगिक क्षेत्र से लेकर, निम्बाहेड़ा और पंजाब, हरियाणा तक बाबू के लिए नशे के समान की डिलवरी करता था, और बाबू के संरक्षण में मादक पदार्थो का यह अवैध परिवहन कृषि उपज की बिल्टी पर किया जाता था...जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थो की तस्करी में बाबू के इस सारथी के रूप में कृष्णा रोड़ लाइन्स के संचालको की संदिग्ध भूमिका सामने आई है,,, जिसकी गाड़ियों में तस्करी का माल देश के अलग अलग इलाको तक पहुँचता था, बतादें की बाबू के ठिकानें पर नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही के दिन भी धन्ना का पुत्र "बाबू" के इर्द गिर्द मंडरा रहा था...वहीं तस्कर बाबू की जन्मदिन पार्टी के चर्चित वीडियो में भी उक्त धन्ना का पुत्र जश्न मनाते हुए, नजर आ रहा है...ऐसे में अब बाबू के साथ काले कारोबार में उसके सहयोगियों की फेहरिस्त में कृष्णा रोड़ लाइंस के संचालको की भूमिका भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके खिलाफ एनसीबी को कड़े कदम उठाने होंगे, मामले में एनसीबी के अधिकारियों को धन्ना जैसे ट्रांसपोर्ट कारोबारियों से भी कड़ी पूछताछ करनी चाहिए, ताकि बाबू के ठिकानें से देश भर में फैला तस्करी का नेक्सेस सामने आ सके...और बाबू तस्कर के संरक्षण में पनपे इस अवैध कारोबार की हद का अंदाजा लगाया जा सके...!
इधर सूत्रों की माने तो "बाबू" सिंधी के करीबियों की सूची में एक और लक्की नाम भी सामने आया है, जो बाबू के काले धन का सफेद प्रबन्धन संभालने का काम करता था, बताया जा रहा है, की कार वाले कि बाबू से "लक्की" दोस्ती का परवान कुछ इस कदर था, की तस्करी की काली कमाई को ठिकानें लगाने से लेकर उसे खपाने तक सारा प्लान "लक्की" ही तैयार करता था...फिलहाल बाबू का यह "लक्की" दोस्त नारकोटिक्स के शिकंजे से दूर है, लेकिन कार्यवाही की दरकार यहाँ भी साफ नजर आ रही है,,,ताकि परत दर परत बाबू के तस्कर गिरोह से जुड़े नामचीन चेहरे भी बे- नकाब हो सके...!

Top