मिलावट की मंडी में बैठे माफियाओं को भी करना होगा बे-नकाब..... मंडी कारोबार की आड़ में मिलावट का महाजाल फैलाने वालों पर क्या लगेगी रासुका...... तस्करी से लेकर मिलावट खोरी में संलिप्त कृषि उपज मंडी का लाइसेंसी व्यापारी...... एक दर्जन से अधिक मंडी कारोबारियों के ठिकानें उगल रहे जहर........
दीपक चौहान की विशेष रिपोर्ट
नीमच//मंडी कारोबार के बीच मादक पदार्थो की तस्करी का बीज बोने वाले पोस्ता कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही का एक आगाज नारकोटिक्स ब्यूरो ने किया है, जहाँ बाबू सिंधी जैसे तस्करी के सरगना को शिकंजे में लेने के साथ ही नारकोटिक्स ने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि, मंडी व्यवसाय की आड़ में प्रतिष्ठित कारोबारीयों की अवैध गतिविधियों का संचालन भी बरसो से बेखोफी के साथ अपने अंजाम तक पहुँचता रहा है, पोस्ता कारोबार की आड़ में नशे के कारोबार की यह हकीकत इसके पहले भी स्थानीय प्रशासन के जिम्मदारो के सामने आती रही है, लेकिन कारोबारियों से सिस्टम का मधुर मिलन इस अवैध कारोबार को बेपर्दा करने में अक्सर अपनी नाकामी साबित करता रहा, और तस्करी जैसा गंभीर अपराध कृषि उपज मंडी से जुड़े पोस्ता कारोबारियों के ठिकानें से पनपता रहा...जिसकी परतें उधड़ने का काम केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने किया और बाबू सिंधी जैसे कारोबारी तस्कर को बे नकाब करने के साथ ही लाइसेंसी व्यापार की आड़ में पनप रहे, अवैध कारोबार की हकीकत को भी बाहर निकाला...!
इधर बात करें मंडी से जुड़े लाइसेंसी कारोबारियों की अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर तो यहाँ मिलावट के माफियाओं से भी कृषि उपज मंडी अछूती नही है, जहाँ वैध कारोबार की आड़ में मिलावट खोरी के जहरीले कारोबार को मंडी से जुड़े व्यापारी अंजाम दे रहे है...जिसके खिलाफ सरकारी अभियान भी अब तक विफल साबित रहा, मिलावट की मंडी में बैठे माफियाओं का महाजाल आज देश भर में आमजन की रसोई तक जहर परोसने पर आमादा है, नीमच मंडी से जुड़े तकरीबन एक दर्जन से अधिक व्यापरियों के ठिकानों पर मिलावट का यह अवैध धंधा संचालित है, जिसे ग्रेडिंग की आड़ में सफल बनाया जा रहा है...पोस्ता कारोबार की आड़ में तस्करी तो वहीं अन्य उपज को ग्रेडिंग के नाम पर मिलावट की भेंट चढ़ाने का काम कुछ दो नम्बरी कारोबारीयों के ठिकानों से पनप रहा है, जानकारों की माने तो मिलावट का यह जहर नीमच से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सांठगांठ के रास्ते उतारा जा रहा है, जिसे "fd" जैसे प्रतिष्ठित कारोबारी अंजाम दे रहे है...वहीं शहर के अलग- अलग इलाकों में नीरज पंकज जैसे मिलावट खोर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनोती दे रहे है...!
मिलावट खोरों के खिलाफ यहाँ स्थानीय प्रशासन की सांठगांठ भी साफ जाहिर है, जहाँ कार्यवाही की उम्मीद करना बेकार है...ऐसे में शासन स्तर पर नीमच मंडी को चिन्हित कर यहाँ पनप रही कारोबारी गतिविधियों पर भी संज्ञान लेने की आवश्यकता है, जहाँ तस्करी से लेकर मिलावट खोरी का मायाजाल, मंडी कारोबार की आड़ में अपनी जड़ें जमा चुका है,,,,!