एक्शन में नारकोटिक्स, लेकिन नही थम रही अवैध गतिविधियां.....? शहर में यूपी-बिहार के व्यापरियों की आवाजाही बनी चर्चा का विषय..... कोठारी के ठिकानें से की जा रही मादक पदार्थो की सौदेबाजी.......
दीपक चौहान की विशेष रिपोर्ट
नीमच//बाबू तस्कर के खिलाफ नारकोटिक्स के शिकंजे के बाद अब पोस्ता कारोबार में परत-परत दर व्यापरियों के काले कारनामों का पुलिंदा भी सामने आता जा रहा है, जहाँ मंडी कारोबार की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी का काला कारोबार हर किसी को चोंका रहा है,,,नीमच मंडी से कृषि मंडी से निकलकर पंजाब- हरियाणा तक नशे की मंडियों में बिकने वाला मादक-पदार्थ तस्करी के नायाब तरीकों के साथ सांठगांठ के रास्ते अपने अंजाम तक पहुँच रहा है...वहीं पोस्ता कारोबार के बीच तस्करी की एक चोंकाने वाली खबर हाल ही में सामने आई है, जहाँ मादक पदार्थो के कारोबार में नीमच के पोस्ता व्यवसायी का यूपी-बिहार कनेक्शन सामने आया है,,,
जानकारी के मुताबिक नीमच मंडी से जुड़े एक अन्य पोस्ता कारोबारी ललित कोठारी के ठिकानें पर इन दिनों यूपी बिहार के लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है,,,सूत्र बताते है, की कोठारी के ठिकाने से मादक पदार्थो की बड़ी खेप तस्करी में यूपी बिहार तक पहुँच रही है...वहीं चोंकाने वाली बात तो यह है, की तस्करी के इस कारोबार में मादक पदार्थो की खुली सौदेबाजी मंडी के आसपास ही कोठारी के ठिकानें पर ही तय की जा रही है...बताया जा रहा है, की दुदरसी वाले खेत स्थित कोठारी के ठिकानें से तस्करी का यह सारा खेल खेला जा रहा है, जहाँ यूपी-बिहार के कारोबारीयों के साथ पोस्ता कारोबार की आड़ में काला दाना, और धुलापली की डीलिंग मेवाड़ ट्रेडिंग के संचालक द्वारा की जाती है...!
विगत कुछ समय से यूपी बिहार के लोगों की शहर में चहलकदमी मंडी कारोबारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है...जिनके कारोबारी सबंन्ध कोठारी से जुड़े हुए है,,,ऐसे में पोस्ता कारोबार के नाम पर यूपी- बिहार के संदिग्धों लोगों का कोठारी के ठिकानें पर लगने वाला यह जमघट साफ तौर पर तस्करी की आशंकाओं को भी जन्म दे रहा है...बताया जा रहा है, की पोस्ता कारोबार की आड़ में मादक पदार्थो की यह खेप रेलवे के रास्ते यूपी-बिहार तक पहुँचाई जा रही है...ऐसे में जांच एजेंसियों को अपना फोकस ऐसे कारोबारी ठिकानों पर भी डालना होगा, जहाँ पोस्ता कारोबार के बीच संदिग्ध गतिविधियों संचालन अब भी निरन्तर जारी है, वहीं तस्करी की संभावनाओं के मद्देनजर पोस्ता कारोबार से जुडी हर एक गतिविधि पर भी एजेंसियों को निगाह रखने की आवश्यकता है...ताकि मंडी के पोस्ता कारोबार के बीच उपजे तस्करी के अवैध कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके...!