मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान के तहत मंडी व्यापारी की फर्म पंकज ट्रेडिंग कंपनी के महेंद्र जैन के विरुद्ध हुई रासुका की कार्रवाई......
नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय सूरज कुमार वर्मा के द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा तथा थाना प्रभारी बगाना निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में कलेक्टर महोदय श्री मयंक अग्रवाल द्वारा आरोपी मुकेश पिता महेंद्र सिंह डांगी जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी बवाना फर्म पंकज ट्रेडिंग कंपनी अरनिया कुमार आनंद भंडार बगाना जिला नीमच के विरुद्ध राष्ट्र सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 उपधारा २ के तहत 3 माह की अवधि तक सेंट्रल जेल इंदौर में विरुद्ध आदेश जारी किया गया
दिनांक 20/03/ 2020 को पंकज ट्रेडिंग कंपनी आनंद भंडार सादड़ी रोड बगाना पर छापा मारकर कलौंजी के नमूने जांच हेतु संग्रहीत किए गए थे उक्त नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ईदगाह भोपाल भेजे गए थे जांच में कलौंजी में ब्लैक लिक्विड कलर का उप द्रव्य पाया गया कलौंजी में कलर मिलाकर उपभोक्ताओं को विक्रय कर धोखाधड़ी कर उनके जीवन का संकट पैदा कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं आरोपी के विरुद्ध थाना बगाना पर अपराध क्रमांक 254 /20 धारा 420 272. 273 .34 भादवि के तहत दर्ज किया गया तथा दिनांक 20/01/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर कुमारिया विरानी स्थित किराए के गोडाउन से उक्त आरोपी के द्वारा छुपा कर रखे हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल एवं कलर की हुई कलौंजी को जप्त किया गया था जिसमें आरोपी मुकेश डांगी एवं उसके साथी राकेश अग्रवाल के विरुद्ध थाना बगाना पर अपराध क्रमांक 24 / 2021 धारा 420 .201 .34 भादवी तथा 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था दोनों ही प्रकरण में आरोपी मुकेश डांगी फरार चल रहा था आरोपी को आज दिनांक 01/09/ 2021 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 उपधारा 2 के तहत गिरफ्तार किया गया जिसे कल दिनांक को केंद्रीय जेल इंदौर में दाखिल किया जावेगा
कार्रवाई में सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया उप निरीक्षक टी आर चौहान आरक्षक 13 महेंद्र पवार .आरक्षक 403 प्रवीण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही