शशांक यादव घूसकांड मामले में एसीबी ने दाखिल की चार्जशीट..... अफीम फेक्ट्री के भृष्ट अधिकरियों सहित दलालों के रैकेट का कच्चा-चिट्ठा.... हजारों अफीम किसानों से वसूली के मुख्य सूत्रधार "चंपा दलाल" की फूली सांसे...... घूसखोर अधिकारियों का कुबेर पुत्र था "चंपा" एसीबी की कार्यवाही के बाद हुआ भूमिगत.......
नीमच//सलाखों के पीछे कैद अफीम फेक्ट्री के निलंबित घूसखोर अधिकारी शशांक यादव के खिलाफ एसीबी कोटा की टीम ने 10,12 पन्नो की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है, और इसके साथ ही घूसकांड रैकेट से जुड़े अन्य लोगों सहित चंपा जैसे दलालों की सांसे भी फूलने लगी है, जो कारखाने के अंदरखाने मौजूद रिश्वतखोर अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों से वसूली का मुख्य सूत्रधार था, जानकारी के मुताबिक एसीबी द्वारा दाखिल 10,12 पन्नो की चार्ज शीट में अफीम फेक्ट्री घूसकांड के कई राज दफन है, जिसका जल्द पर्दाफाश हो सकता है...? गाजीपुर अफीम कारखाने के प्रबन्धक रहे, शशांक यादव का नीमच अफीम फेक्ट्री का अतिरिक्त प्रभार और इस दौरान किसानों से मार्फिन की मात्रा और पट्टे के नाम पर की गई वसूली से लेकर इस खेल में शामिल प्रयोगशाला में पदस्थ कर्मचारियों दीपक यादव और अजित सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही को लेकर एसीबी ने लिखा है,
इधर अफीम किसानों और कारखाने के घूसखोर अधिकारियों के बीच दलाल की भूमिका निभाने वाला वसूली का मुख्य सूत्रधार चंपा भी मामले में एसीबी की राडार पर आ सकता है...जिसनें अंचल के हजारों किसानों को अफीम फेक्ट्री के घूसखोर अधिकारियों की धौंस देकर मार्फिन की मात्रा और पट्टे के नाम पर मोटी वसूली अफीम काश्तकारों से की...!
एसीबी द्वारा दाखिल 10,22 पन्नों की चार्ज शीट में भले ही "दलाल चंपा" का जिक्र ना किया गया हो...? लेकिन यहाँ शशांक यादव घूसकांड में मामले में "चंपा" एक ऐसी कड़ी है, जिसके सीने में अफीम फेक्ट्री से जुड़े अधिकारियों की भृष्ट गतिविधिया और घूसकांड से जुड़े और भी अनगिनत राज दफन है, जिसका सालों से प्रमुख किरदार चंपा रहा है...!
यहाँ बात करें अफीम फेक्ट्री से जुड़ी चंपा की अवैध गतिविधियों को लेकर तो, अंचल के हजारों किसानों और भृष्ट अधिकारियों के बीच चंपा दलाली का मुख्य सूत्रधार रहा है, जिसनें साल दर साल किसानों को अफीम की गाढ़ता और पट्टे के नाम पर अधिकारियों की धौंस देते हुए, करोड़ो की वसूली को लगातार अंजाम दिया...एक ट्रेवल्स संचालक संचालक के रूप में अफीम फेक्ट्री के अन्दरखाने तक घूसखोर अधिकारियों के बीच अपनी पैठ जमाने वाले दलाल चंपा ने वसूली के इस खेल में खुद को चमका दिया, और करोड़ो की काली कमाई का यह भी सरदार बन बैठा,
बतादें की अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली करने वाला और शशांक यादव जैसे भृष्ट अधिकारियों का कुबेर पुत्र दलाल चंपा, शशांक यादव घूसकांड के बाद से ही भूमिगत हो गया था, जिसनें एसीबी के शिकंजे से बचने के लिए हर हथकंडा अपनाया और खुद को घूसकांड से अलग- थलग साबित करने में जुटा रहा...!
ऐसे में अब एसीबी की टीम को यहाँ "चंपा" जैसे दलालों की खाक छानना भी आवश्यक है, जो अफीम फेक्ट्री में पदस्थ घूसखोर अधिकारियों का करीबी होकर अफीम काश्तकारों को लूटने का घिनोने कृत्य अब तक करता रहा, इसके साथ ही अफीम फेक्ट्री के अन्दरखाने तक एक मामूली ट्रेवल्स संचालक के रूप में घुसपैठ करने वाले दलाल "चंपा" की चल-अचल सम्पत्ति की जांच भी यहाँ एसीबी को करनी होगी, ताकि घूसकांड के दलदल में "दलाल चंपा" की चमक और उसकी हकीकत भी सामने आ सके...!