logo
add image

नगर में भू माफियाओं के खिलाफ हुवे एक और आदेश से मची खलबली..... चार करोड़ की बेशकीमती भूमि का शासन को मिलेगा लाभ....... तुर्किया ग्राम में स्थित चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 262 पर अतिक्रमण कर्ताओं को हटाने के आदेश हुए जारी........

सिंगोली//नगरीय क्षेत्र से लगे तुर्किया ग्राम के राजस्व सर्वे क्रमांक 262 /1/मि1न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 734/ b-121- 2017/18 अनुविभागीय अधिकारी प्रकरण क्रमांक 134/ b-121- 2000 -16 /17 मैं पारित आदेश दिनांक 29।05। 2018 के अनुसार अवैध कब्जा धारी शौकीन पिता प्यारचंद मेहता मुबारिक पिता गुलाब खा चंपालाल पिता रामचंद्र राठौर सज्जो बी पति रईस रामलाल पिता मोड़ीराम धाकड़ संतोष पति रामलाल संपत पति रामचंद्र तेली सभी निवासी सिंगोली पारस पिता तेजमल जैन निवासी धनगॉव कुल 8ने अवैध प्रथक प्रथक बाडा/मकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा था ।भू माफियाओं को तीन दिवस में राजस्व भूमि से बेदखल कर जमीन को मुक्त कराने के आदेश स्थानीय तहसीलदार सिंगोली द्वारा दिए गए हैं मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त सर्वे क्रमांक मे भी लंबे समय से विवाद चल रहा था आए दिन हो रहे विवाद को लेकर उच्च अधिकारियो तक शिकायत पहुंची थी । उसी आधार पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर स्थानीय राजस्व निरिक्षक वृत-1 ने आदेश जारी कर उपरोक्त सर्वे क्रमांक 262 के सभी अतिक्रमणकर्ताओ को सूचना पत्र देकर तीन दिवस में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं भू माफियाओं के खिलाफ स्थानीय तहसीलदार द्वारा दिए गए बेदखली के आदेश के बाद अतिक्रमण करताओ मे भारी हलचल मची हुई है। सिंगोली नगर में ऐसे कई सर्वे नंबर भू माफियाओं के कब्जे में है जिनका यदि निष्पक्ष सीमांकन हो जाता है तो शासन की करोड़ों रुपयों की जमीने खाली करवाई जा सकती है।

Top