logo
add image

नगर के चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 70 के सीमांकन हेतु टीम गठित...... बुधवार को होगा सीमांकन शासन को होगा दो करोड़ की जमीन का फायदा..... खातेदारो सहित भू माफियाओं मे जबरदस्त हलचल...

सिंगोली//नगर मे सबसे चर्चित बना हुआ राजस्व सर्वे क्रमांक 70 का सीमांकन करने का आदेश देते हुए प्रभारी तहसीलदार एवं अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन ने इसके लिए एक टीम गठित कर टीम को दिनांक 22-9-2021 बुधवार को उपरोक्त सर्वे क्रमांक 70 का सर्वे कर रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के आवेदन पर राजीव आवास काॅलोनी की भूमि सर्वे क्रमांक 589/पे एवं 590 कुल रकबा 6.000 हेक्टेयर भूमि एवं भूमि सर्वे क्रमांक 70 का सीमांकन चाहा है।जिसका सीमांकन कुछ दिन पहले ही होना था परन्तु विगत दिनो तय दिंनाक पर बरसात ओर सीमांकन के कार्य के लिए विशेष दल भी गठित नही होने से सीमांकन नही हो पाया था। इस पर प्रभारी तहसीलदार हिमांशु जैन ने आगामी तारीख मे सीमांकन हेतु दल गठित कर यह कार्य करने की बात कही थी। उसी क्रम मे अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन ने इस सीमांकन कार्य के लिए एक टीम का गठन किया जिसमे राजस्व निरिक्षक सुरेश निर्बान, कस्बा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत, पटियाल पटवारी दिनेश धाकड़ किशनपुरा पटवारी त्रिलोक वास्कले, माहुपुरा पटवारी देवेन्द्र धाकड़, कदवासा पटवारी दिलीप धाकड़, सहित चौकीदार गोविंद गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कन्हैयालाल राठौर, छीतर बलाई, को इस टीम मे लिया है जो बुधवार को सर्वे क्रमांक 588/पे 590/ एवं 70 का सीमांकन का कार्य करेगी। यदि सीमांकन में दूध का दूध और पानी का पानी हुआ तो शासन को दो करोड़ की जमीन का फायदा होगा किंतु फिर कोई प्रश्न चिन्ह लगाकर पेट भरने वाले कर्मचारी सीमांकन नहीं करने का बहाना भी बना सकते हैं ?अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन ने नगर परिषद अधिकारी को भी मय दल बल मौके पर उपस्थित रहने का आदेश दिया है।
अतिरिक्त कलेक्टर के आदेश के पश्चात उपरोक्त सर्वे क्रमांक के खातेदार ओर अतिक्रमण कर्ताओ मे जबरदस्त हलचल मच गई है।
देखना यह है की बुधवार को भी सीमांकन होगा या फिर ओर किसी बहाने सीमांकन को टाला जायेगा।

Top