तेल का घालेमल, स्थानीय प्रशासन बना मुकदर्शक.... "Fssai" को शिकायत की तैयारी, मापदंड के विपरीत बिक रहा खाद्य तेल...... सोयाबीन तेल माफिया गोयल सेल्स पर किसकी है, मेहरबानी...... कार्यवाही के दौरान गोयल के ठिकानें पर सामने आया था, तेल के खेल का काला सच....
नीमच//खाद्य तेल में मिलावट से लेकर फर्जी ब्रांड का खेल, और निर्धारित वजन से कम मात्रा की पेकिंग तेल माफियाओं के घालेमल को साफ तौर पर बंया कर रही है, जहाँ स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है, तो वहीं जागरूकता के अभाव में आदमी ठगा-सा जा रहा है, और इस बीच काली कमाई से अपनी तिजोरियां भरने वाले तेल माफिया बेखोफ है, जो जिम्मेदारों से सांठगांठ के रास्ते रोजमर्रा के जीवन मे उपयोगी खाद्य पदार्थ में काली करतूतों को अंजाम दे रहे है, कभी ठिकानें बदलकर तो कभी ब्रांड बदलकर शहर में तेल का खेल संचालित किया जा रहा है, ऐसे में कार्यवाही की गंभीरता और उसका असर किस हद तक नजर आता है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, की मिलावट खोरों के खिलाफ चलाए गए सरकारी अभियान के दौरान छापामार कार्यवाही की जद में आये तेल माफिया आज दोबारा सक्रियता के साथ खाद्य तेल में घालेमल करने पर आमदा हो चुके है, जहाँ खुलेआम हो रही सोयाबीन तेल में पॉम आयल की मिलावट से लेकर फर्जी उत्पादों की बिक्री और निर्धारित वजन से कम मात्रा की पेकिंग सरकारी अभियानों का भी दम तोड़ रही है...और तेल के इस खेल में दो नम्बरी कारोबारियों की कारस्तानी न सिर्फ ग्राहकों के साथ छलावा कर रही है, बल्कि सरकार को राजस्व का चुना लगाने और स्थानीय प्रशासन को खुली चुनोती देने के साथ ही "fssai" द्वारा निर्धारित मानकों की भी धज्जियां उड़ा रही है...!
गौरतलब है, की हाल ही में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान के दौरान शहर के चर्चित तेल कारोबारी गोयल सेल्स (सरला ऑयल्स) के स्किम no9 स्थित ठिकानें पर प्रशासन ने छापामार कार्यवाही करते हुए, बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य तेल जब्त किया था, मौके पर भारी अनियमितता और स्किम बनाकर की जाने वाली मिलावट खोरी का वह सारा सिस्टम प्रशासन की आंखों के सामने आया, जिसकी मदद से सोयाबीन तेल में पाम ऑइल की मिलावट गोयल सेल्स के संचालको द्वारा की जाती थी...ऐसे में मिलावट खोरी के खिलाफ रासुका जैसी प्रभावी कार्यवाही का दावा करने वाली सरकार और उसके जिम्मेदार अधिकरियों ने गोयल सेल्स के खिलाफ कार्यवाही की महज औपचारिकता का निर्वहन किया...नतीजा मिलावटखोर गोयल बंधुओ ने दो नम्बरी कारोबार का अपना ठिकाना तो बदला लेकिन यहाँ भी तेल का घालेमल बंद नही हुआ...बहरहाल स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ और जिम्मेदार अधिकारियों की मेहरबानी से "रासुका" जैसी कार्यवाही से बचकर तेल कारोबार में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले, गोयल सेल्स के संचालको के खिलाफ अब "fssai" को शिकायत की खबर सामने आई है, ऐसे में अब देखना होगा कि जिम्मेदारों की मेहरबानी एक बार फिर मिलावट खोर तेल माफिया गोयल सेल्स के संचालको पर होती है, या तेल के घालेमल में गोयल बंधुओ के काले कारनामों का पर्दाफाश होगा...?