logo
add image

नगर के चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 70 का सीमांकन कार्य हुआ शुरू...... सीमांकन टीम ने मौके पर कागजो मे मुठ़ाम तलाश कर शुरू किया सीमांकन कार्य........

सिंगोली-// नगर के सबसे चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 70 का सीमांकन करने के लिए बुधवार को राजस्व अमला मौके पर पहुंचा। अतिरिक्त कलेक्टर महोदय के आदेश से राजस्व निरिक्षक सुरेश निर्बान के नेतृत्व मे गठित दल बुधवार सुबह से ही नगर परिषद के आवेदन अनुसार सर्वे क्रमांक 70 ओर 589/पे व 590 मे नगर परिषद को आबादी क्षैत्र के लिये आवंटित 6.000 हेक्टेयर भुमि का सीमांकन करने लिए मौके पर पहुंचा इन सर्वे नम्बर मे खातेदारो की भूमि सहित राजस्व विभाग की शासकीय भूमि की स्थिति स्पष्ट हो इसके लिए सीमांकन बहुत जरूरी हो रहा था। इसके लिए अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन ने सर्वे क्रमांक 70 एवं 589/पे व 590 नम्बर का सीमांकन करने के लिए गठित टीम बुधवार को उपरोक्त सर्वे क्रमांक का सीमांकन करने के लिए मौके पर भेजी।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद की राजीव आवास काॅलोनी के लिए आवंटित भूमि तथा राजस्व विभाग सहित खातेदारो की भूमि का सीमांकन हेतू गठित टीम ने अपने राजस्व रिकार्ड के नक्षे के अनुसार स्थानीय कृषि उपज के उत्तरी पूर्वि कोने को मुठ़ाम मान कर उपरोक्त सर्वे क्रमांक के सीमांकन का कार्य शुरू किया ।
नगर परिषद अधिकारी के अनुसार परिषद को आवंटित 6.000 हेक्टेयर भूमी मे से आवंटित प्लाटो की भूमि के अलावा शेष बची भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओ ने अवैध रूप से कब्जे कर अतिक्रमण कर रखा है। जिसे हटाने के लिए हमारा सीमांकन होना आवश्यक है। वही खातेदारो की भूमि के अलावा राजस्व विभाग की करोड़ो रूपये की शासकीय भूमि पर भी कई लोगो ने अवैध रूप से कब्जे कर रखे है जो सीमांकन होने के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर अतिक्रमण हटाये जाना है। अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन क्षैत्र मे हो रहे अतिक्रमणो पर अंकुश लगाने की दृष्टी से शक्त दिखाई देते हुए कार्यवाई के मुड़ मे दिखाई दे रहे है। अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन ने इस सीमांकन कार्य के लिए गठित टीम मे राजस्व निरिक्षक सुरेश निर्बान, कस्बा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत, पटियाल पटवारी दिनेश धाकड़ किशनपुरा पटवारी त्रिलोक वास्कले, माहुपुरा पटवारी देवेन्द्र धाकड़, कदवासा पटवारी दिलीप धाकड़, सहित चौकीदार गोविंद गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कन्हैयालाल राठौर, छीतर बलाई, को लिया जो पुरी टीम मौके पर सीमांकन कार्य के लिए उपस्थित रही राजस्व टीम के साथ नगर परिषद का अमला भी नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के नेतृत्व उपस्थित थे जिनमे सफाई निरिक्षक बंशीलाल, कपिल सिंह राजावत, फारूक खान, सचिन टाॅक, सागर सेन, जो दिनभर मौके पर रहे आज सीमांकन का कार्य पुरा नही हो सका परन्तु यह निरन्तर जारी रहेगा। सीमांकन को लेकर नगर के चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 70 के खातदारो सहित अतिक्रमण कर्ताओ की धड़कने बढ़ी हुई दिखाई दी और सीमांकन कार्य को जैसे तैसे रोकने का कुप्रयास भी हुआ परन्तु अधिकारियो के सख्त निर्देश के आगे किसी की कुछ नही चली।
देखना यह है की नवागत अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन द्वारा गठित यह दल सीमांकन के कार्य को कब अंजाम तक पहुंचाता है। ओर कब दुध का दुध और पानी का पानी करता है।

Top