बीमार मानसिकता वाले युवक ने गाय के बछड़े के साथ किया घिनोना कृत्य बघाना थाना क्षेत्र का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना.......
नीमच//शहर के बघाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ एक बीमार मानसिकता वाले युवक ने पांच माह के गाय के बछड़े के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया है, मामला बघाना थाना क्षेत्र के धनेरिया कला गांव का है, जहाँ आरोपी नंदलाल पिता शम्भू लाल भील निवासी नारायणी हाल मुकाम धनेरिया कलां ने गाय के बछड़े के साथ शर्मसार कर देने वाली घिनोनी हरकत को कारित किया है,,,जानकारी के मुताबिक धनेरिया कलां निवासी जागरूक पत्रकार हरीश अहीर के खेत पर बने पशुओं के बाड़े पर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम दिया है, बताया जा रहा है, की विगत कई दिनों से आरोपी इस प्रकार के घिनोने कृत्य को अंजाम दे रहे था, जिस पर पूर्व से ही खेत मालिक व पत्रकार हरीश अहीर को शंका थी, जिसे पुख्ता करने के लिए, पशुओं के बाड़े में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, और अंततः आरोपी नंदलाल की घिनोनी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई...!
जिसकी शिकायत बघाना थाना पुलिस को की गई, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है...!