logo
add image

नारकोटिक्स ब्यूरो के सामने नई चुनोती, शहर में एक्टिव "MDMA" ड्रग माफिया..... नीमच के युवा सट्टा माफिया की नशे के कारोबार में लंबी छलांग.... सट्टा माफिया बना ड्रग पैडलर "MDMA" की चपेट में शहर की युवा पीढ़ी....... अजमेर, मुम्बई के ड्रग डीलरों का "चण्डी" कनेक्शन...... .

नीमच//युवाओं को बर्बादी की कगार पर लाकर छोड़ने वाला क्रिकेट सट्टा कारोबार अब इससे जुड़े माफियाओं के लिए और भी एडवांस होता जा रहा है, जहाँ गोरखधंधे में संलिप्त सट्टा माफियाओं की गतिविधियों ने सारी सीमाओं को तोड़कर अब बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे शहरों में भी संगीन अपराधों को जन्म देना शुरू कर दिया है... काली कमाई की इस कोठरी में सट्टा कारोबार से जुड़े संदिग्धों लोगों के अनैतिक कारनाने किसी से छिपे नही है, ऐसे में सटोरियों की इस जमात के बीच कुछ ऐसे सट्टा माफियाओं की चोंकाने वाली हकीकत भी सामने आई है, जो न सिर्फ युवा पीढ़ी को सट्टे के दलदल में धकेल रही है, बल्कि जीवन को तहस-नहस करने वाले "MDMA" ड्रग की लत से भी जकड़ रही है, जहाँ हाईप्रोफाइल पृष्ठभूमि वाले परिवारों से ताल्लुख रखने वाले युवाओं के बीच इसे परोस जा रहा है, और मौत के इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है....
चलिए अब बात करते है, छोटे से शहर नीमच में "MDMA" ड्रग कारोबार के मायाजाल और इस नेक्सेस जुड़े स्थानीय सट्टा माफिया की, जो सट्टा कारोबार और ड्रग डीलिंग में आज खुलकर उतर चुका है...और देश भर में फैले ड्रग माफियाओं के साथ मिलकर छोटे शहरों में युवाओं के बीच नशे का नेटवर्क संचालित कर रहा है...!
खबर के मुताबिक शहर में इन दिनों क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़ा एक चर्चित नाम "चंडी" "MDMA" ड्रग की सप्लाय शहर के रिहायशी इलाकों में युवाओं को कर रहा है,
बताया जा रहा है, की चण्डी नामक यह ड्रग पैडलर इंदौर, मुम्बई, और राजस्थान के कुख्यात ड्रग डीलरों के सम्पर्क में है, जो क्रिकेट सट्टे के साथ नशे के कारोबार में भी अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा है...जानकारी के मुताबिक राजस्थान के एक कुख्यात ड्रग डीलर "मुन्ना" के साथ सट्टा माफिया "चण्डी" का कनेक्शन जुड़ा है, जिसके साथ मिलकर मौत का सामना शहर के युवाओं को सप्लाय किया जा रहा है, और हैरान कर देने वाली बात तो यह है, की शहर में सट्टा माफियाओं की अवैध गतिविधियों से बे-खबर पुलिस का सूचना तंत्र यहाँ "MDMA" ड्रग कारोबार से जुड़े इस गम्भीर मसले पर भी निष्क्रिय साबित हो रहा है...ऐसे में ड्रग कारोबार से जुड़ा यह नेक्सेस केन्द्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने भी चुनोती बनकर खड़ा है...?

Top