logo
add image

तस्करों और सटोरियों की जन्मदिन पार्टियों की शोभा बढ़ा रहे, खांकि के जिम्मेदार..... तस्कर बाबू की बर्थडे पार्टी से जुड़ा वायरल वीडियो, कानून व्यवस्था पर उठा रहा सवाल...? पीएचक्यू तक मची खलबली, माफियाओं के खिलाफ सख्त सीएम तो वहीं तस्करों के साथ जश्न में डूबे पुलिस अधिकारी...? सटोरियों की पार्टी में पुलिस के ज्ञानचंद की शिरकत का वायरल फोटो भी बन रहा चर्चा का विषय......

नीमच//कानून की नाक के कानून की धज्जियां उड़ाते हुए, तस्करी के कारोबार को अंजाम देने वाले बाबू उर्फ जयकुमार सबनानी के काले कारोबार के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही के बाद से ही, संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी बाबू की नित नई हकीकत सामने आ रही है, जिसने बाबू के मंसूबो और पुलिस के साथ उसके मधुर सबंधो को भी स्पष्ट कर दिया है...
नशे के अवैध कारोबार में बाबू के साथ खांकि से जुड़े कुछ पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की संलिप्ता का सच तो पहले से ही सामने आ चुका था, जिसमें बाबू के काले कारनामों में उसकी ढाल बनने वाले एक थाना प्रभारी और एक आरक्षक की भूमिका बाबू के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही के बाद सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी थी...वहीं अब शोसल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने नीमच जिला मुख्यालय से लेकर भोपाल पीएचक्यू तक हलचल मचा दी है,,,
वीडियो बाबू उर्फ जय कुमार सबनानी के फार्म हाउस का जहाँ उसकी बर्थडे पार्टी में एक थाना प्रभारी और आरक्षक भी शिरकत करते हुए, नजर आ रहे है, पार्टी में मौजूद पुलिस अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर है, जो सिटी थाने के थाना प्रभारी रह चुके है,वहीं एक अन्य आरक्षक पंकज कुमावत है, जो कथित तौर पर बाबू सिंधी का साथी रहा है, जिसे देवास एसपी द्वारा निलंबित किया गया है, इसके साथ ही बाबू के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े वायरल वीडियो में सबसे गंभीर मसला यह है, की यहाँ बाबू तस्कर अपनी जन्मदिन पार्टी का केक बंदूक से काट रहा है, और खबरों के मुताबिक वह बंदूक बाबू की पार्टी में शामिल टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर की निजी बंदूक है...ऐसे में बाबू तस्कर की इस हाइवोल्टेज बर्थडे पार्टी का वायरल वीडियो उसमें शरीक पुलिस के जांबाज अधिकारी सहित पुलिस आरक्षक और बंदूक से काटे गए, केक ने एक बार फिर बाबू की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है, जिसके खिलाफ पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा का एक्शन मोड़ भी नजर आने लगा है, इसके साथ ही पार्टी जश्न में शामिल टीआई और आरक्षक के खिलाफ भी विभाग ने सख्ती दिखाई है...और मामले में आगे की पतारसी जारी है...!
बहरहाल पुलिस और अवैध गतिविधियों से जुड़े संदिग्धों के बीच मधुरता के इस गंभीर मसले के बीच एक अन्य फोटो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सट्टा माफिया की बर्थडे पार्टी में सट्टा कारोबार से जुड़े संदिग्धों सहित एक पुलिस कर्मी के शामिल होने का दावा किया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक वायरल फोटो में नीमच पुलिस महकमे से जुड़ा एक चर्चित पुलिसकर्मी सटोरियों के साथ बर्थडे पार्टी में शिरकत करता हुआ नजर आ रहा है...जिस पर भी आला अधिकरियों को गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है...!
अब ऐसे में माफियाओं के खिलाफ प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज की दहाड़ और उसका असर कितना प्रभाव दिखा रहा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, की कहीं कुख्यात तस्करों की बर्थडे पार्टी में पुलिस अधिकारी और आरक्षक शामिल हो रहे है, तो कहीं सट्टा कारोबार से जुड़े माफियाओं की जन्मदिन पार्टीयों की शोभा पुलिस कर्मी बढ़ा रहे है...
फिलहाल बाबू तस्कर की बर्थडे पार्टी से जुड़े वायरल वीडियो को पुलिस कप्तान श्री वर्मा ने गम्भीरता से लिया है, जिसके बाद एएसपी सुंदर सिंह कनेश के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने बाबू उर्फ़ जयकुमार सबनानी के निवास पर दबिश दी है, और मामले में आगे की जांच जारी है...देखना होगा पुलिस और अपराधियों के बीच बने इन मधुर रिश्तों की हकीकत किस रूप में सामने आती है, और कितने गंभीर परिणाम यहाँ निकलकर सामने आते है...!

Top