logo
add image

नशे की लत और सट्टे के दलदल में धकेला जा रहा शहर का "नादां" युवा..... गुनाहों के रास्ते महंगे शोक पूरे करने का चढ़ रहा जुनून....... माफियाओं के खिलाफ शिवराज के तीखे बोल...और धरातल पर उड़ता मख़ौल....... सट्टा कारोबारियों से लेकर एमडीएमए ड्रग माफिया सरकार के लिए बने चुनोती......?

नीमच//बड़े शहरों की तर्ज पर आपराधिक और अवैध गतिविधियों का ग्राफ अब नीमच जैसे छोटे शहरों में भी तेजी से अपने पांव पसार चुका है, जहाँ हर कोई अवैध गतिविधियों में संलिप्त होकर शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना चाहता है, और काली कमाई को अर्जित करने की इस होड़ में हर कोई गुनाहों की कतार में खड़ा होकर खुद को झोंक देना चाहता है, फिर चाहे अंजाम जो भी हो, लेकिन शोक मिजाजी और हाइफाई लाइफ स्टाइल जीने के लिए गुनाह के किसी भी रास्ते उतरने को शहर का हर युवा तैयार है, जिन्हें न तो अपने भविष्य का ख्याल है, और न ही परिवार की कोई फिक्र, सीधे तौर काले काले कारोबार से काली कमाई को अर्जित करना और फिर उसी अवैध कमाई को अपनी अय्याशी, नशाखोरी, और महंगे शोक पूरे करते हुए धुंए की तरह उड़ाना, वर्तमान परिवेश की यही हकीकत है, जो युवाओं के बीच एक ट्रेंड बन चुका है, और चोंकाने वाली बात तो यह है, की इन सब क्रियाकलापों को बेखोफी के साथ खुलकर अंजाम दिया जा रहा है,,,जिसके खिलाफ कानूनी गम्भीरता कही नजर नही आती...?
माफियाओं के खिलाफ दहाड़ते हुए, उन्हें दस फिट जमीन में गाड़ने की बात करने वाले सूबे के मुखिया को भी शायद इस बात का अंदाजा नही होगा कि, उनके मध्यप्रदेश के छोटे से जिले नीमच में सट्टा माफियाओं से लेकर ड्रग माफिया किस तरह तांडव मचा रहा है...? जिनके जाल में फंसकर छोटी उम्र के बच्चों का भविष्य दाव पर लग चुका है...एमडीएमए ड्रग और सट्टा माफियाओं के एक बड़े नेक्सेस का नेटवर्क नीमच जैसे शहर में सक्रिय रूप से अपने काम को अंजाम तक पहुँचा रहा है, जहाँ सबसे ज्यादा 18 से 22 की उम्र के नादां और युवा सट्टे और नशे के इस दलदल में धकेला जा रहा है,,,एक और शहर में सट्टा कारोबार से जुड़ी माफिया गेंग काले कारोबार को युवाओं के बीच बढ़ावा दे रही है, तो वहीं दूसरी और ड्रग माफिया "एमडीएमए ड्रग" के नशे की लत में युवाओं को जकड़ रहे है, और इन सब के बीच हैरान कर देने वाली बात तो यह है, की यहाँ खांकि के कुछ जिम्मेदार कथित तौर माफियाओं से सबंन्ध पालते हुए, उनकी गतिविधियों को डिफेंस करने का काम कर रहे है...और ऐसे में प्रदेश की शिवराज सरकार माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही और उन्हें नेस्तनाबूत करने की उम्मीद करे भी तो आखिर किससे...जहाँ माफियाओं की पार्टियों में खांकि के जिम्मेदारों की शिरकत और जश्न मनाते हुए वीडियो खुले तौर पर सामने आ रहे है...!

Top