logo
add image

"मामा" का भांजा सौरभ सट्टा कारोबार में बन गया कुख्यात...... प्रदेश सहित देश के कई इलाकों से चल रहा, भांजे का सिंडिकेट....... अकेले नीमच में एक दर्जन से अधिक युवाओं की गेंग सौरभ के लिए कर रही काम..... मन्दसौर एसपी के एक्शन पर भांजे के कारनामों का हुआ पर्दाफाश........ काले धन को खपाने, मंडी कारोबार में "एफडी" के साथ "भांजा" की बड़ी साझेदारी.....?

नीमच//प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सीएम शिवराज की ललकार पर भांजो का पलटवार लगातार देखने को मिल रहा है, जहाँ मामा के यह भांजे सरकारी फरमानों को हवा में उड़ाते हुए, सट्टा जैसे अवैध कारोबार में कुख्यात सरगना का तमगा पहन चुके है,,,,छोटी सी उम्र में काले कारोबार की इस कोठरी में कदम रखने वाले युवा आज देश भर में सट्टा कारोबार का नेटवर्क संचालित कर रहे है, और इस नेटवर्क से जुड़े सिंडिकेट की जड़े महानगरों से लेकर अब छोटे शहरों तक बुरी तरह फैल चुकी है, जहाँ हर कोई सट्टे के इस दलदल में धंसकर काली कमाई को पाना चाहता है...और नशे से लेकर अय्याशी सहित अपने महंगे शोक पूरे करने की जिद पर अड़ा है, फिर चाहे अंजाम जो भी हो...लेकिन पैसा कमाने का यह शॉर्टकट जुनून आज के परिवेश में हर किसी के सर् चढ़कर बोलकर रहा है, जहाँ कानून व्यवस्था को पंगु समझते हुए, नोजवानों की एक बड़ी फ़ौज अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हो चुकी है...और काली कमाई यह नासूर युवाओं को महंगी होटलों में अय्याशी और पार्टियों में एमडीएमए ड्रग जैसे खतरनाक नशे की आग में झोंक रहा है, जिसका सारा कंट्रोल नामचीन सटोरियों के हाथों संचालित हो रहा है, जो इस अवैध कारोबार के कुख्यात माफिया बनकर सभ्य समाज के बीच बर्बादी और बदनामी का जहर घोल रहे है...!
बात करें नीमच शहर के सट्टा कारोबार से जुड़े नेक्सेस और इसके सरगनाओं की तो यहाँ एक लंबी फेहरिस्त इस गोरखधंधे से जुड़े माफियाओं की है, जो समाज के बीच रहकर अपने काम को बखूबी अंजाम तक पहुँचा रहे है...और काले कारोबारियों की इस जमात में सबसे ऊपर नाम आता है, युवा और सफेदपोश सट्टा माफिया सौरभ सिंघल उर्फ भांजा का जिसका इस अवैध कारोबार में सफर जितना लंबा है, उतना ही गैरकानूनी रूप से सफल भी है...हाल ही में सट्टा कारोबार के खिलाफ मन्दसौर पुलिस की कार्यवाही में सौरभ उर्फ भांजा के सट्टा गिरोह का पर्दाफाश भी पुलिस ने किया है, पुलिस कार्यवाही में यह स्पष्ट हुआ है, की नीमच निवासी सौरभ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सट्टा गिरोह का संचालन करता था, जिसका नेटवर्क प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर सहित देश के कई बड़े शहरों में फैला हुआ है, हालांकि मामले में सौरभ उर्फ भांजा सहित अन्य चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है...वहीं खबरों के मुताबिक सट्टा माफिया सौरभ पुलिस को गच्छा देते हुए, एक सुरक्षित ठिकानें पर ऐशोआराम के साथ अपनी दिनचर्या बिता रहा है, जहाँ कानून का शिकंजा फिलहाल नही पहुँच पाया है,,, जानकारी के मुताबिक अपने काले धन को सफेद करने के लिए सौरभ उर्फ भांजा ने नीमच के मंडी कारोबारी "एफडी" के साथ बड़ी कारोबारी साझेदारी भी की है...अब ऐसे में मन्दसौर पुलिस के लिए नीमच मंडी की प्रतिष्ठित कारोबारी फर्म "एफडी" भी सौरभ के अवैध कारोबार की पड़ताल का अहम हिस्सा हो सकती है, जहाँ सट्टा माफिया ने अपनी काली कमाई को खपाने के लिए, साहूकार व्यापारी का चोला पहना और "एफडी" के साथ कारोबार में साझेदारी की...!

Top