logo
add image

प्रतिबन्धित डब्बा कारोबार का कुख्यात सरगना बना "श्याम पाटीदार"........ काले कारनामों के चलते पूर्व में भी खा चुका है, जेल की हवा....... सीसीटीवी कैमरों से रखी जाती है, पुलिसिया गतिविधियों पर निगाह..... सट्टा और मादक माफियाओं के साथ अब शहर में फैला अवैध डब्बा कारोबार का मायाजाल.......

नीमच//पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलकर अपने काले कारोबार को उसके अंजाम तक पहुँचाने वाले सट्टा माफियाओं और मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े माफियाओं के बीच अब एक ऐसा माफिया स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए चुनोती बनकर खड़ा है, जो देश भर में प्रतिबन्धित कारोबार को बेखोफ संचालित करने पर आमदा है...पुलिस कार्यवाही के डर से ठिकानें बदलकर शेयर मार्केट में फर्जी खरीदी-बिक्री कर ट्रेडर्स का डब्बा गुल और काले धन की हेराफरी में सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाला डब्बा माफिया श्याम पाटीदार आज खुलकर शहर के बीच अपने गोरखधंधे का नेटवर्क संचालित कर रहा है, और डब्बा कारोबारी "श्याम पाटीदार" की यह हिमाकत काली कमाई की उसकी अकूत धन सम्पदा के बल पर है, जिसे उसने अवैध डब्बा कारोबार में ट्रेडर्स का डब्बा गुल और काले धन की हेराफरी कर अर्जित किया...
करीब दो दशकों से नीमच सहित महानगरों में अवैध डब्बा कारोबार का पर्याय बन चुका श्याम पाटीदार इस प्रतिबन्धित डब्बा कारोबार में अपनी अवैध गतिविधियों को जितनी बारीकी और चालाकियों के साथ अंजाम देता है, उतनी ही सजगता के साथ वह अपने गोरखधंधे को संचालित भी करता है, ताकि किसी भी प्रकार से उसके खिलाफ उठने वाले हर कदम की भनक उसे लग सके...?
डब्बा कारोबार के खिलाफ देश भर में "सेबी" की सख्ती के बावजूद श्याम पाटीदार जैसा डब्बा माफिया छोटे शहरों में काले कारोबार का साम्राज्य खड़ा कर चुका है, और इस दौरान काली कमाई से अर्जित उसकी अवैध सम्पत्ति का पैमाना भी कुछ कम नही है, जिसकी पड़ताल की जाए तो अवैध डब्बा कारोबार में श्याम पाटीदार के काले कारनामों का पर्दाफाश हो सकता है...जानकारी के मुताबिक नीमच में डब्बा माफिया श्याम पाटीदार की अवैध गतिविधियों का अड्डा उसके स्टेशन रोड़ स्थित घर से संचालित हो रहा है, जहाँ घर की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाहरी गतिविधियों पर निगाह रखी जाती है, और इस हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के सहारे पुलिस या अन्य किसी एजेंन्सी द्वारा कार्यवाही की आहट से पूर्व ही श्याम पाटीदार मौके से सारा सिस्टम समेट कर फुर्र होने में कामयाब हो जाता है...
बतादें की डब्बा कारोबार में अपनी अवैध गतिविधियों के चलते जेल की यात्रा भी श्याम पाटीदार कर चुका है, लेकिन लोगों का डब्बा गुल करने और काले धन की हेराफरी में होने वाली काली कमाई का भूत इस डब्बा माफिया के सिर से नही उतरा...और कानून को गुमराह करते हुए, देश के अलग अलग इलाकों से इसने अवैध डब्बा कारोबार को संचालित किया...!
बहरहाल प्रतिबन्धित डब्बा कारोबार का मायाजाल आज श्याम पाटीदार की सरपरस्ती में नीमच में अपनी जड़ें जमा चुका है, जिसके खिलाफ पुलिस और सेबी का शिकंजा आखिर कब कसेगा, यह बड़ा सवाल है...?

Top