व्यापारी और खाद्य विभाग के बीच विरोधाभास का लाभ उठा रहे, मिलावट के माफिया..... कार्यवाही का प्रभावी असर लेकिन दोहरी कार्यप्रणाली से त्रस्त भी है, व्यापारी...... सुरक्षा की ग्यारंटी के साथ अचारी में बना मिलावट का नया ठिकाना...... दो राज्यों की सरकारों के लिए नीमच के कुछ मिलावटखोर बन रहे, चुनोती......
नीमच//मिलावट खोरी के मामले में प्रशासन डाल- डाल तो मिलावट के माफिया पात-पात चल रहे है, एक और खाद्य ओषधि प्रशासन की और से की जाने वाली कार्यवाहियां सवालों को जन्म देते हुए, हंगामों तक आकर सिमट रही है, तो वहीं दूसरी और इसी विरोधाभास का दोहरा लाभ कुछ मिलावट खोर उठाने में काफी हद तक सफल हो रहे है, मसलन राजस्थान की सीमा से सटे इलाके अब मिलावट के लिहाज से नीमच मंडी से जुड़े मिलावट खोर कारोबारियों के लिए काफी महफूज साबित हो रहे है,,,जहाँ व्यापारी के ठिकानें से परिवहन कर ले जाई जा रही उपज को सीमावर्ती इलाकों में संचालित जहरीली भट्टियों में बड़ी आसानी से तैयार किया जा रहा है, और गोपनीय रास्तों से होकर देश के बड़े बाजारों तक इसका कारोबार किया जा रहा है...साफ है, मिलावट खोरी का यह नासूर अब भी आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को आमदा है, फिर चाहे इसे अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से राजस्थान का ही रुख इख्तियार क्यों न करना पड़ा...चुनोती यहाँ दोनों ही राज्यो की सरकारों के लिए कुछ कम नही है...?
बात करें नीमच में मिलावट खोरी के अवैध कारोबार और इस पर होने वाली कार्यवाहियों को लेकर तो अक्सर यहाँ खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली और पक्षपात पूर्ण रवैये का खमियाजा छोटा व्यापारी ही भोगता आया है...जिसको लेकर कई बार विवादास्पद स्थित भी मौके पर निर्मित हुई, और कार्यवाही पर सवाल भी उठे है...
ऐसे में यदि माना जाए की नीमच में होने वाली खाद्य विभाग की कार्यवाहियों का असर एक तरफ प्रभावशील रहा है, तो वहीं दूसरी और विभाग की दोहरी कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारी त्रस्त भी हुआ है...!
लेकिन इन सब के बीच कुछ कारोबारियों ने मोटे लिफाफे से अपना बचाव करते हुए, मिलावट खोरी को निरन्तर अंजाम तक पहुँचाया तो कुछ ने ठिकाना बदलकर इस अवैध कारोबार को बदस्तूर जारी रखा...!
परिणामस्वरूप राजस्थान से सटे इलाकों में नीमच के मिलावट खोरों का काला कारोबार बड़े पैमाने पर पनप रहा है, जहाँ आधा दर्जन से अधिक व्यापरियों की उपज को जहरीली भट्टियों में तैयार की जा रही है...जानकारी के मुताबिक राजस्थान में मिलावट खोरी का यह ठिकाना समीपवर्ती गांव अचारी में संचालित किया जा रहा है, जहाँ जॉब वर्क पर नीमच के मिलावट खोर माफियाओं की घटिया उपज को जहरीले केमिकलों की मदद से चमकदार बनाया जा रहा है...खबरों के मुताबिक जिले से सटे अचारी में मिलावट का यह अड्डा संचालित है, जहाँ सुरक्षा की ग्यारंटी के साथ राजू बीड़ी, अमित जैन, और पवन गोयल सहित आधा दर्जन व्यापरियों की उपज तैयार की जा रही है...और बात की जाए इसके खिलाफ कार्यवाही की तो नीमच जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र से उपज का परिवहन होने के बाद भी नतीजा शून्य है,,, तो वहीं राजस्थान के स्थानीय प्रशासन के लिए मिलावट के यह अड्डे फिलहाल जानकारी से दूर है...अब ऐसे में मिलावट के इस नेक्सेस के खिलाफ कार्यवाही कब और कौन करेगा यह बड़ा सवाल है...?