नीमच में पांव पसार रहा,अजमेर के ड्रग माफिया मुन्ना का काला साम्राज्य....... एमडीएमए ड्रग तस्करी को अंजाम दे रहे, स्थानीय पैडलर.....सट्टा माफियाओं की पार्टियों से लेकर शहर की गलियों में बिक रहा नशे का जहर.......नशे के कारोबार का कुख्यात नेक्सेस, कानून व्यवस्था को दे रहा चुनोती....
नीमच//पिछले दिनों एमडीएमए ड्रग तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स विंग की सफल कार्यवाही के बाद अंचल में पांव पसारने वाले इस खतरनाक और जानलेवा मादक पदार्थ के अवैध कारोबार की हकीकत से भी पर्दा उठा है, जो मालवांचल के छोटे शहरों भी अपनी जड़ें जमा चुका है, और इस पूरे नेक्सेस को महानगरों में बैठे माफियाओं द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है,,,
नारकोटिक्स की कार्यवाही के बाद मामले की पड़ताल में सामने आया कि, ड्रग पैडलर जावरा के किसी ड्रग माफिया से यह मादक पदार्थ लाये थे, वहीं इसके पूर्व मुंबई क्रूज शिप में कारित हुए, ड्रग कांड मामले में एनसीबी ने मन्दसौर जिले के ड्रग तस्कर अय्यूब के बेटे को भी गिरफ्तार किया था...
साफ है, की अंचल में एमडीएमए ड्रग तस्करी का कारोबार अपने पूरे शबाब पर है, जिसे स्थानीय ड्रग पैडलर अंजाम तक पहुँचा रहा है...
शहर में सट्टा माफियाओं से लेकर सम्भ्रांत परिवारों से जुड़े युवाओं के बीच इस खतरनाक ड्रग को उतारा जा रहा है, जिसके नशे में मदहोश होकर शहर का युवा पार्टियों को रंगीन बना रहा है, वहीं बात की जाए ड्रग कारोबार और सट्टा माफियाओं के बिच के कनेक्शन की तो, इसका सबसे ज्यादा उपयोग सट्टा कारोबार से जुड़े कुनबे में ही किया जा रहा है...जहाँ बड़े शहरों की तर्ज पर ड्रग पार्टियों को ऑर्गनाइज किया जाता है,,,जानकारी के मुताबिक नीमच जैसे छोटे शहर में अपने पांव पसार चुका ड्रग तस्करी का यह अवैध कारोबार महानगरों के ड्रग माफियाओं के हाथों ऑपरेट किया जा रहा है, खबरों के मुताबिक राजस्थान के अजमेर का ड्रग माफिया मुन्ना का नेटवर्क नीमच में सक्रिय तौर पर काम कर रहा है, जिसकी कमान शहर में "चण्डी" ने संभाली हुई है, जो स्थानीय युवाओं और सट्टा माफियाओं के बीच ड्रग पैडलर की भूमिका निभा रहा है...
शहर के चारों और ड्रग सप्लाय के अलग-अलग निश्चित ठिकानें है, जिसमें से एक प्रमुख ठिकाना टीआईटी कॉलोनी के रूप में चिन्हित हुआ है...?
खबरों के मुताबिक ड्रग तस्करी के इस काले कारोबार में शहर के नामचीन सट्टा माफियाओं की भूमिका भी संदिग्ध तौर पर सामने आई है, जो अपनी शोकमिजाजी के लिए पार्टियों में इस नशीले पदार्थ का सेवन करते है, और इस बीच अनैतिक गतिविधियों की सारी हदें पार की जाती है...मसलन अफीम, डोडाचूरा, स्मेक और गांजे की तस्करी और इस प्रकार के मादक पदार्थों के नशे में मदहोश रहने वालों को अब नशे का हैवी डोस "एमडीएमए ड्रग" मोटी कीमत पर आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है...जिसकी खाक छानकर प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देना पुलिस और नारकोटिक्स के लिए भी टेढ़ी खीर बन चुका है...!