logo
add image

सत्ताईस कट्टों में भरा अवैध धुलापाली पुलिस ने किया जब्त- सूत्र...... तस्कर बाबू के खास गुर्गे शोभित पुरोहित का नाम आया सामने.......

नीमच//पोस्ता कारोबार में अवैध कमाई का सबसे बड़ा माध्यम बना धुलापाली का काला कारोबार पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, जिसका बड़ा खुलासा नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने तस्कर बाबू के ठिकानें पर दबिश देते हुए किया, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की इस बड़ी कार्यवाही के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया था, की नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता कारोबार की आड़ में किस कदर नशे का अवैध कारोबार लंबे अरसे से पनप रहा है...वहीं इस बीच शनिवार को मादक पदार्थ धुलापाली की तस्करी से जुड़ा एक और बड़ा मामला सामने आया है, खबरों के मुताबिक शनिवार को पुलिस ने एक गोदाम पर दबिश देते हुए, वहाँ रखे करीब 27 कट्टों में अवैध धुलापाली जब्त कर आरोपी शोभित पुरोहित को गिरफ्तार किया है, बतादें की शोभित पुरोहित तस्कर बाबू सिंधी के लिए काम करता था, जो बाबू के जेल जाने के बाद उसके अवैध धंधों को हैंडल कर रहा है, मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकृत जानकारी फिलहाल नही मिल पाई है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त खबर के मुताबिक धुलापाली की इस बड़ी कार्यवाही में शोभित पुरोहित मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है...वहीं धुलापाली कांड में शोभित और पुलिस के बीच बड़े लेनदेन की खबरें भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है...?

Top