logo
add image

स्कीम नंबर 36 ए में महिला मंडल द्वारा पति की लंबी उम्र की कामनाएं के लिए मनाया गया करवा चौथ उत्सव......

नीमच //शहर में करवा चौथ का व्रत माताएं बहने बड़ी धूमधाम से मना रही है प्रातः से व्रत की पूजन अर्चन की तैयारी कर रही है वह दोपहर होते-होते सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाती है महिलाएं अपने अपने पति की लंबी आयु हेतु व्रत रखती है करवाचौथ को लेकर महिलाओं बहनों मैं आज उत्साह देखा गया स्किन नंबर 36 ए की महिला मंडल द्वारा गरबा पांडाल मे माता जी के मंदिर पर करवा चौथ की पूजन किया गया इस अवसर पर कॉलोनी की समस्त महिला उपस्थित रही रात 9:00 बजे थाली लेकर चंद्रमा की पूजा और चंद्रमा को अरग लगाकर अपने पति के हाथों जल ग्रहण का व्रत खोला गया करवा चौथ का व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया गया.....

Top