शोभित के ठिकानें पर जांच एजेंसी की दबिश में सामने आई चोंकाने वाली जानकारी..... शोभित के कारोबारी मित्र ने करवाया था, लाखों में तोड़बट्टा....... कालाखेत स्थित ठिकानें पर बड़ी मात्रा में जमा था, अवैध मादक पदार्थ धुलापाली और कला दाना......
नीमच//बीते शनिवार को अवैध धुलापली मामले में जांच एजेंसी की कार्यवाही और मामले में बड़े तोड़बट्टे से लेकर लगातार बन रही संशय की स्थिति से अब जल्द ही पर्दा उठ सकता है, खबरों के मुताबिक नीमच के कालाखेत स्थित शोभित पुरोहित के ठिकानें से धुलापाली की संदिग्ध कार्यवाही को अंजाम देने में जांच एजेंसी के जिम्मेदारों की भूमिका सामने आई है, जिसका मौके पर ही बड़ा तोड़बट्टा कर मामले को रफा - दफा किया गया, जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारियों को शोभित के ठिकाने पर अवैध धुलापाली और काला दाना होने की खबर मुखबिर से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद शनिवार रात 9 बजे एक योजना के तहत उक्त कार्यवाही को ताबड़तोड़ तरीके से अंजाम दिया गया, सारा घटनाक्रम शोभित के ठिकानें पर कारित हुआ, जहाँ लहसुन के कट्टो के बीच काला दाना और धुलापली कि बड़ी खेप तस्करी के उद्देश्य से छिपा रखी थी,,,,
वहीं मामले में मौके पर दबिश के दौरान आरोपी शोभित और जांच एजेंन्सी के जिम्मेदारों के बीच तोड़बट्टा कराने वाले सुमित की भूमिका सामने आई है,
बतादें की शोभित और सुमित दोनों ही तस्कर बाबू के खास लोगों में शामिल थे, जो टर्की पोस्ता मामले में चर्चाओं में आये थे, वहीं धुलापाली और काला दाना की तस्करी को लेकर भी इनकी भूमिका संदिग्ध रही है,,,जिसका पर्दाफाश तो हुआ, लेकिन मामले में तोड़बट्टे की कहानी ने दो नम्बरी कारोबारी शोभित पुरोहित को कानून के शिकंजे से बचा लिया...?
अब यहाँ देखना होगा कि क्या मामले में पुलिस के आला अधिकारी संज्ञान लेते हुए, गम्भीरता दिखाएंगे, ताकि जिम्मेदारों की संदिग्ध कार्यप्रणाली से जुड़ी हकीकत सामने आने के साथ ही शोभित पुरोहित से जुड़ा तस्करी का एक बड़ा मामला भी उजागर हो सके...!