नशे का महा नेटवर्क,और कुख्यात ड्रग माफियाओं का सिंडीकेट.... एमडीएमए ड्रग कारोबार की जड़ो को नीमच में मजबूत कर रहा "चण्डी"...... स्थानीय सट्टा माफियाओं का संरक्षण, और बेखोफ सज रही नशे की महफिल..... नेक्सेस को ध्वस्त करने, पुलिस को करनी होगी, बारीकी से पड़ताल.......
नीमच//मुंबई ड्रग मामले की जितनी चर्चाएं देश भर में है, उतनी ही सुर्खियां नीमच में फैला ड्रग कारोबार भी इन दिनों बटोर रहा है, जहाँ सट्टा माफियाओं से लेकर सम्भ्रांत परिवारों से जुड़े युवा नशे के इस दलदल में बुरी तरह धंस चुके है, शहर के अधिकांश इलाकों में इसकी सप्लाय ड्रग पेडलरों द्वारा बड़ी आसानी से बेखोफी के साथ कि जा रही है, तो वहीं स्थानीय पुलिस इस सिंडिकेट और उनसे जुड़ी गतिविधियों से अब तक अंजान है, शहर के पॉश इलाकों से लेकर सुनसान जगहों पर एमडीएमए ड्रग खुले तौर पर ड्रग पेडलरों द्वारा सप्लाय की जा रही है, और नशे का आदि युवा मोटी कीमत चुकाकर इसका इस्तेमाल पूरी आजादी के साथ कर रहा है...इसके साथ ही शहर के नामी सट्टा माफियाओं की हाईप्रोफाइल पार्टियों में भी एमडीएमए ड्रग का नशा सट्टा माफियाओं के सर चढ़कर बोल रहा है, जहाँ दिमागी उत्तेजना बढ़ाने वाले इस ड्रग का उपयोग करने वाले शोकमिजाज सारी हदों को पार करते हुए, अनैतिक कृत्यों को अंजाम दे रहे है...! बताया जा रहा है, की महानगरों से ड्रग माफियाओं के हाथों ऑपरेट हो रहा नीमच में नशे का यह कारोबार स्थानीय सटोरियों की क्षय पर पनप रहा है, जिसकी सप्लाय की जिम्मेदारी "चण्डी" के पास है...जो नीमच शहर से लेकर आसपास के इलाकों में ड्रग पैडलिंग का अपना नशीला नेटवर्क संचालित कर रहा है...खबरों के मुताबिक नीमच में फैला ड्रग कारोबार का यह नेक्सेस अजमेर के ड्रग माफिया मुन्ना के अड्डे से ऑपरेट किया जा रहा है...जिसे नीमच में स्थानीय सट्टा माफिया और चण्डी जैसे संदिग्धों द्वारा अंजाम तक पहुँचाया जा रहा है...वहीं बात करें नशे के इस नेटवर्क और इसके खिलाफ पुलिस के एक्शन की तो यहाँ ड्रग कारोबार से जुड़ा स्थानीय सिंडिकेट हर प्रकार से पुलिस को गुमराह करने में सफल होकर, नशे के इस कारोबार की जड़ो को मजबूत करने में कामयाब हो रहा है...ऐसे में पुलिस का मजबूत सूचना तंत्र ड्रग माफियाओं के इस सिंडिकेट को चिन्हित कर उसे ध्वस्त करने में आखिर कब सख्ती के साथ कदम उठाएगा यह बड़ा सवाल है...?
बतादें की नीमच में एमडीएमए ड्रग कारोबार का मायाजाल और इसके पीछे छिपे "चण्डी" सहित कुख्यात सट्टा माफियाओं के चेहरे खांकि के कुछ जिम्मेदारों की मेहरबानी से चमकते है, जिनकी बेखोफी आज खतरनाक एमडीएमए ड्रग के नशीले कारोबार तक अपना रंग दिखा रही है...और इस नेक्सेस के खिलाफ कानून अपना शिकंजा कब कसेगा यह देखने वाली बात होगी...?