logo
add image

काम वाली के साथ छेड़खानी के मामले बाबू गिरोह के "सांभा" उर्फ धन्ना चाचा के खिलाफ कार्यवाही का "स्वागत".... तस्कर बाबू सिंधी के अवैध कारोबार का अहम किरदार था "सांभा"...... बाबू के साथ बिताए गए, रंगीन दिनों की छटपटाहट में "सांभा" की काली करतूत...... नारकोटिक्स और खाद्य विभाग से बचने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा "धन्ना चाचा"........

नीमच//चचर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी और तस्कर बाबू के अवैध कामों में उसका सारथी रहा, "धन्ना चाचा" के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही का स्वागत आखिर एक ऐसे मामले से हुआ, जो हर किसी को शर्मसार करने के साथ ही समाज के प्रतिष्ठित माने जाने वाले इस तथाकथित समाज के ठेकेदार की अनैतिक करतूतों को भी उजागर कर गया, जिसकी उम्मीद लोगों को धन्ना चाचा से शायद कभी नही थी, हालांकि इसके पूर्व भी तस्कर बाबू के साथ मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़ी अवैध गतिविधियों और मंडी कारोबार की आड़ में मिलावटखोरी में संलिप्तता को लेकर धन्ना चाचा और उसके काबिल पुत्र ख्याति प्राप्त कर चुके थे, लेकिन दो नम्बरी बाप बेटों के खिलाफ कोई सख्त कदम न तो नारकोटिक्स की कार्यवाही के दौरान उठाया गया, और न ही स्थानीय खाद्य ओषधि प्रशासन के जिम्मेदारों ने धन्ना चाचा की मिलावटखोरी से जुड़ी करतूतों पर अपना ध्यान आकर्षित किया...मसलन बाबू के साथ उसके काले कारोबार में शामिल होने से लेकर नशे के समान की डिलीवरी का ठेका भी धन्ना चाचा और उसके बेटे ने ही सम्भाला, जहाँ बाबू के साथ काले कारोबार में उसकी हुजूरी करने की मोटी कीमत "धन्ना चाचा" को मिलती थी...
लेकिन "तस्कर बाबू" गिरोह का "सांभा" धन्ना चाचा की काली कमाई का यह क्रम अधिक समय तक चल नही पाया और मादक पदार्थो की तस्करी से लेकर अवैध गतिविधियों का पर्याय बन चुके बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित उसके अवैध ठिकानें पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने के साथ ही, तस्कर बाबू को सलाखों के पीछे धकेलने का सम्पूर्ण खाका तैयार किया, जिसके बाद जेल की चार दीवारों में कैद बाबू आज मुफलिसी भरे दिन काट रहा है...इधर बाबू के खिलाफ कानून का शिकंजा कसते ही, उसके सिंडिकेट में शामिल गुर्गो का भी दाना पानी भी बंद सा हो गया, जो काली कमाई से बाबु के साथ अपनी जिंदगी को रंगीन कर रहे थे...लेकिन बाबू के साथ अवैध कामों में शामिल होकर बिताए गए दिन बाबू गिरोह का "सांभा" धन्ना चाचा भूल नही पाया और आखिर उसकी छटपटाहट ने एक अनैतिक कृत्य को अंजाम दे ही दिया...बहरहाल बाबू गिरोह का "सांभा" धन्ना चाचा और उसके "सुपुत्र" के खिलाफ काम वाली बाई के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया, जिस पर पुलिस ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए, पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया, और मामले में धन्ना चाचा को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने के आदेश दिए गए है, तो वहीं घटनाक्रम में शामिल एक अन्य आरोपी "धन्ना चाचा" का पुत्र फरार है...जिसकी सरगर्मी से तलाश में पुलिस जुटी है...इसके साथ ही कानूनविदों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाबू गिरोह के सांभा उर्फ "धन्ना चाचा" की मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर भी पुलिस एक्शन में आ सकती है...जहाँ बाबू के साथ नशे के अवैध कारोबार में शामिल नेक्सेस के अन्य लोगों के बेपर्दा होने की भी संभावनाएं जताई जा रही है...?

Top