logo
add image

नारकोटिक्स की कार्यवाही के बाद एमडी ड्रग कारोबार की हकीकत से उठा पर्दा..... शहर में फैले स्थानीय पेडलरों को ट्रेप करने में स्थानीय पुलिस अब भी नाकाम...... नशे के अवैध कारोबार से जुड़े कुख्यात ड्रग माफियाओं का जिले में फैला मायाजाल... हाड़ी पिपलिया का गुलाब सिंह उगलेगा सिंडिकेट से जुड़े अहम राज लुढ़क सकता है, "रुस्तम".. ..?

नीमच//प्रतिबन्धित नशीली दवाई एमडी ड्रग की तस्करी के खिलाफ बीते दिनों केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की सनसनीखेज कार्यवाही के बाद यह तो साफ हो चुका है, की अफीम और डोडाचूरा की तस्करी के लिए देश भर में विख्यात मालवांचल का नीमच जिला अब एमडी ड्रग के अवैध कारोबार की चपेट में भी आ चुका है, जिसका नेटवर्क शहर के पॉश इलाको से लेकर गांव की गलियों तक फैल चुका है, जहाँ ड्रग पैडलर एमडी ड्रग का अवैध कारोबार करने के साथ ही युवा पीढ़ी को नशे के इस दलदल में धकेलने का काम कर रहे है,,, करीब 13 किलो 390 ग्राम अवैध एमडी ड्रग पावडर की तस्करी करते केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ा मनासा के हाड़ी पिपलिया का गुलाब सिंह नीमच जिले में फैले ड्रग कारोबार की अहम कड़ी साबित हो सकता है, जिसके बाद लोढ़कीया का रुस्तम भी नारकोटिक्स की रडार पर आ सकता है...जो महानगरों में बैठे ड्रग माफियाओं द्वारा ऑपरेट किए जा रहे है...नारकोटिक्स की मुस्तैदी और मजबूत सूचना तंत्र के चलते एमडी ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही यहाँ सामने आई है, लेकिन इसके साथ ही नशे के इस अवैध कारोबार की शहर में फैली जड़ो को उखाड़ने में स्थानीय पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है,,,जो शहर में पनप रही एमडी ड्रग कारोबार की अवैध गतिविधियों से अब तक अंजान है...?
जहाँ कुख्यात ड्रग माफियाओं की सरपरस्ती में "चण्डी" जैसे ड्रग पैडलर नशे का नेटवर्क संचालित कर रहे है...
जानकारी के मुताबिक नीमच शहर के कई इलाको में एमडी ड्रग का अवैध कारोबार बेखोफ पनप रहा है, जहाँ ड्रग पैडलर युवाओं के बीच इस खतनाक नशे को बड़ी आसानी से परोस रहा है, वहीं सट्टा माफियाओं की पार्टियों को रंगीन बनाने में भी एमडी ड्रग का उपयोग किया जा रहा है,
इस खतरनाक नशे का महा नेटवर्क कहाँ तक फैला हुआ है, यह तो अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन नीमच जैसे छोटे से शहर में ड्रग माफियाओं का यह सिंडिकेट सक्रियता के साथ अपना काम कर रहा है, जहाँ "चण्डी" जैसे ड्रग पैडलर स्थानीय स्तर पर इस अवैध कारोबार को ऑपरेट कर रहे है...और इस अवैध कारोबार की हकीकत से पर्दा उठाने में नारकोटिक्स की सफल कार्यवाही एक बड़ा उदाहरण है, जो मालवांचल के नीमच जिले में अपनी जड़ें जमा चुके एमडी ड्रग कारोबार और ड्रग माफियाओं की चहलकदमी को स्पष्ट तौर पर बंया कर रहा है, जहाँ स्थानीय पुलिस को भी आवश्यकता है, अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए, शहर में फैले नशे के इस मायाजाल के खिलाफ शिकंजा कसने की...ताकि एमडी ड्रग के इस खतरनाक नशे के महा नेटवर्क को ध्वस्त करने के साथ ही, सिंडिकेट से जुड़े माफियाओं को भी चिन्हित किया जा सके...!

Top