logo
add image

जानलेवा केमिकल से पाइल्स के इलाज का कथित रूप से किया जा रहा दावा...... रामपुरा क्षेत्र में झोलाछाप मलिक दिखा रहा बंगाली जादू..... चिकित्सा माफिया मलिक ने दी मैडिकल साइंस को चुनोती..... स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ कर संचालित कि जा रही, फर्जीवाड़े की दुकान......

नीमच//प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान की फेहरिस्त में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े माफिया भी शामिल है, जिनके खिलाफ सीएम शिवराज के सख्त तेवर पिछले दिनों सामने आए थे, जब कोरोना काल मे रेमडीसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले मेडिकल माफियाओं को दो टूक शब्दों में कड़ी हिदायत मुख्यमंत्री द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए, ऐसा कृत्य करने वालों को नर पशुओं की संज्ञा शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई, जन मानस के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले कुछ लालची किस्म के चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ सीएम शिवराज का यह एक्शन एक सकारात्मक रुख सामने आया था, जिसके बाद प्रदेश भर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े माफियाओं सहित दलालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही का क्रम भी शुरू हुआ...!
लेकिन इसके साथ ही प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा तबका भी है, जो व्यवस्था के सामने आज बड़ी चुनोती बना हुआ है, और बेखोफी के साथ जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को आमदा है, वहीं गौर करने वाली बात तो यह है,, की इलाज के नाम पर फर्जीवाड़े की दुकान चलाने वालों के काले कारनामों से स्थानीय प्रशासन की अनभिज्ञता भी सन्देहपूर्ण है, जो नाक के नीचे पनप रहे, चिकित्सा माफियाओं की अवैध गतिविधियों से अंजान है...?
हम बात कर रहे है, जिले के रामपुरा क्षेत्र के बैंसला में इलाज के नाम पर भोले भाले लोगों को अपनी जादूगरी दिखा रहा, झोलाछाप बंगाली जादूगर मलिक की... बतौर एक आरएमपी के रूप में क्षेत्र के लोगों की छोटी मोटी बीमारियों का इलाज करने वाला झोलाछाप बंगाली जादूगर मलिक आज पाइल्स जैसी घातक और गंभीर बीमारी का इलाज कर लोगों के स्वास्थ से खेल रहा है, और चोंकाने वाली बात तो यह है, की इस जटिल समस्या से ग्रसित मरीज भी जानकारी के अभाव में इस झोलाछाप बंगाली के झांसे में आकर अपनी जान को दांव पर लगाते हुए, इसके फर्जीवाड़े का शिकार बन रहे है...मेडिकल साइंस को खुली चुनोती देते हुए, बंगाली मलिक का यह जादू विगत कई सालों से कुछ इसी तरह निरन्तर जारी है, जहाँ पाइल्स के इलाज के नाम पर मोटी रकम झोलाछाप मलिक के द्वारा मरीज के परिजनों से वसूली जाती है, वहीं जानकारों के माने तो अवैध रूप से संचालित किया जा रहा, चिकित्सा माफिया मलिक के बैंसला स्थित ठिकानें में पाइल्स के इलाज का दावा भी उतना ही भयावह है, जहाँ इस बंगाली जादूगर के झांसे में आकर पीड़ित अपनी जान दाव पर लगा रहे है, जानकारी के मुताबिक पाइल्स को जड़ से खत्म करने का दावा करने वाला झोलाछाप मलिक एक प्रकार के केमिकल से इस जटिल बीमारी का इलाज करता है, जो नियम विरुद्ध होने के साथ बेहद खतरनाक भी है, जिसके चिकित्सा विशेषग्यों द्वारा अलग-अलग दुष्प्रभाव बताए गए है...!
एक नर्सिंग होम की तर्ज पर अपने क्लिनिक को संचालित करने वाला झोलाछाप मलिक आज स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनोती के रूप में सामने है, जो जटिल बीमारियों को ऑपरेट कर जन मानस के स्वास्थ्य से ख़ौफनाक खिलवाड़ करने को उतारू है, जो बेखोफी के साथ चिकित्सा माफिया के रूप में सिस्टम का मुंह चिड़ाते हुए, इलाज के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है...!


Top