logo
add image

भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जल जीवन मिशन का दिया संदेश। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन को लेकर हाई स्कुल भरभडिया में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन ।

नीमच //जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार एवं सहायक कार्यपालन यंत्री एन.के. सोनार ,नीमच उपयंत्री केसी शर्मा के निर्देशन में (आईएसए )जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरभडिया मैं 9 से 12 वी तक के विद्यार्थियों के बीच "जल ही जीवन है" जल के बिना जीवन की कल्पना मुश्किल है विषय पर तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रथम लक्कीता राठोर , द्वितीय स्थान सरस्वती बागरी तथा तृतीय स्थान विपुल पाटीदार रहा जिसे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ! इसमें मुख्य अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक महेश पांचाल ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में उस विषय के प्रति जागरूकता आने के साथ-साथ उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में पानी का नियमित कनेक्शन दिया गया है, जिससे हर घर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल सप्लाई किया जा रहा है। इसके बदले में ग्रामीणों को पेयजल बिल का भुगतान करना चाहिए जोकि पेयजल बिल आनलाइन उपभोक्ता के मोबाइल पर आ चुके है। ग्रामीण अब आनलाइन अपने पानी के बिल का भुगतान कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जल संरक्षण में रूचि लेने के साथ अपने अभिभावकों को जल संरक्षण व पेयजल बिल के बारे में जागरूक करे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य विजय कुमार चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महती योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल क्रांति आई है जल ही जीवन है इसे बर्बाद ना करें वर्षा के जल को तालाबों में संचयन कर उपयोग मे लाएं जल के बिना भविष्य अंधकार मय हैं इसके दुरुपयोग को रोकने पर बल दिया । इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक श्रीमती बीना ,हेमा यादव मोनिका बाल्दी , त्रिलोक सिंह लोधा, रितेश भारतीय, नागेश कुमावत ,मंगल राठौड़,एवं विद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित थे।प्रेस नोट 



Top