logo
add image

आढ़त प्रथा के खिलाफ अब जिलाधीश को दिखानी होगी गम्भीरता..... कृषि मंडी में आढ़तियों का गिरोह, किसानों का आर्थिक रूप से कर रहा शोषण...... किसानों के हित से जुड़े गंभीर मसले पर क्यों है, मंडी प्रशासन की चुप्पी...? आढ़तियों की मनमानी और सिस्टम की उदासीनता के बीच पीस रहा "अन्नदाता"......


नीमच// कृषि उपज मंडी में आढ़तियों का आतंक और इसके विपरीत किसानों के हितों से जुड़े इस गंभीर मसले पर मंडी प्रशासन की चुप्पी पूरे सिस्टम में गड़बड़ी की आशंकाओं को स्पष्ट कर रहा है, जहाँ आर्थिक रूप से लगातार किसानों का शोषण कर रहे, मंडी के कुछ साहूकार आढ़तियों की बेखोफी प्रतिबन्धित गतिविधियों को खुलकर अंजाम दे रही है, कृषि उपज मंडी के लहसुन मंडी प्रांगण में आढ़तियों का एक बड़ा तबका किसानों को शोषित करने में जुटा है, जो सरकार और मंडी प्रशासन के आदेशों के विरुद्ध जाकर, अपनी मनमानी पर उतारू है,
वहीं चौकाने वाली बात तो यह है, की हर दिन खुले रूप से मंडी प्रांगण में पनपने वाली आढ़तियों द्वारा इस कुप्रथा का संचालन निरन्तर मंडी प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप से किया जा रहा है, लेकिन यहाँ आढ़तियों की कारगुजारियों के खिलाफ कार्यवाही का स्तर शून्य है... लिहाजा जिम्मेदारों की यही उदासीनता किसानों को शोषित होने पर मजबूर कर रही है...!
सरकार, किसान और सिस्टम के बीच पनप रहा नीमच कृषि उपज में मंडी में आढ़त का यह अवैधानिक खेल प्रतिबन्ध के साथ ही पूरे चरम पर अपना रंग दिखा रहा है, जिसे मंडी में व्यापारियों का चोला ओढ़े कुछ दो नम्बरी कारोबारियों द्वारा अंजाम तक पहुँचाया जा रहा है...जिसकी फेहरिस्त में
अशोक मेहता, महावीर जैन, राजू पंडित, कौशिक ट्रेडिंग, और अनिल निहाल जैसे आधा दर्जन आढ़तियों के नाम शुमार है...जिनके सामने सिस्टम भी नतमस्तक होकर मंडी में आढ़त के इस खेल को मूकदर्शक बन देख रहा है...!
अब ऐसे में कानून की धज्जियां उड़ाकर किसानों का आर्थिक रूप से शोषण करने वाले चिन्हित आढ़तियों के खिलाफ जिलाधीश को गम्भीरता दिखाने की आवश्यकता है, ताकि नीमच कृषि उपज में मंडी पर छाया आढ़त प्रथा का यह ग्रहण हट सके...और किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके...इसके साथ ही मंडी में आढ़त प्रथा के रूप में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी प्रशासन को सख्ती बरतने और कड़ी निगरानी के निर्देश जारी करने होंगे...ताकि मंडी परिसर में पनप रही आढ़त प्रथा की हकीकत से पर्दा उठ सके...!

Top