टेक्स चोरी के साथ अब उपज में वजन चोरी का भी चल रहा खेल..... मंडी कारोबारी के ठिकाने से अडानी तक पहुँचने वाली सोयाबीन में हो रही गड़बड़ी..... देश की अग्रणी औद्योगिक इकाई में सोयाबीन कारोबारी का गड़बड़झाला....... मोटे मुनाफे के लिए अवैध गतिविधि को दिया जा रहा अंजाम.......
नीमच//देश मे सरकारी तंत्र के साथ साथ अब निजी क्षेत्रों में भी भ्र्ष्टाचार तेजी से अपनी जड़ें जमा चुका है, जहाँ देश के नामी औद्योगिक समूह से जुड़ी इकाइयों में प्रबन्धन से जुड़े कुछ जिम्मेदारों और बाहरी कारोबारियों के बीच की जुगलबंदी दो नम्बरी गतिविधियों को अंजाम देकर भ्र्ष्टाचार को जन्म दे रही है, और खास बात तो यह है, की बड़े पैमाने पर खुलेआम होने वाली इन गड़बड़ियों को बड़े अदब से अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी आहट कंपनी परिसर की चार दीवारों के अंदर ही दम तोड़ रही है, और इस बीच बड़े पैकेज देकर कंपनी प्रबन्धन का जिम्मा सौंपने वाले उद्योगों को भारी चुना प्रबन्धन से जुड़े कुछ करप्ट लोगों द्वारा लगाया जा रहा है...
जानकारी के मुताबिक देश के अग्रणी औद्योगिक समूह अडानी की नीमच स्थित अडानी विल्मार भारी गड़बड़ियों और कंपनी प्रबन्धन से जुड़े कुछ जिम्मेदारों और नीमच मंडी के सोयाबीन कारोबारी की मधुरता के बीच पनपे भ्र्ष्टाचार को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है, बताया जा रहा है, नीमच कृषि उपज मंडी के नामचीन सोयाबीन कारोबारी और कंपनी से जुड़े कुछ लोगों की सांठगांठ लंबे समय से भारी गड़बड़ी को अंजाम दे रही है, आपसी सेटलमेंट से पनपने वाली इस गतिविधि के तहत, सोयाबीन कारोबारी के ठिकानें से अडानी तक पहुँचने वाली, सोयाबीन में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जाती है, जिसे हरी झंडी देने का काम कंपनी से जुड़े कुछ जिम्मेदार करते है, और इस बीच सोयाबीन व्यापारी के कारनामों से लेकर अडानी के जिम्मेदारों का भ्र्ष्टाचार बड़े पैमाने पर खुलेआम पनप रहा है,,,,
जानकारी के मुताबिक अडानी तक पहुँचने से पूर्व मंडी कारोबारी के ठिकाने से भरी जाने वाली सोयाबीन में वजन बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयोग किये जाते है, ताकि मोटा मुनाफा अवैध रूप से कमाया जा सके, जहाँ कंपनी से जुड़े जिम्मेदारों की सहमति इस दो नम्बरी कारोबार को अंजाम तक पहुँचाने का काम करती है,,,
ऐसे में मसला यहाँ मंडी प्रशासन और कंपनी प्रबन्धन के लिए भी गम्भीरता भरा है, जहाँ एक और मंडी कारोबारी सोयाबीन कारोबार में टेक्स चोरी से लेकर वजन चोरी तक के कारनाने दिखा रहे है, तो वहीं देश की अग्रणी औद्योगिक इकाई में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को कंपनी से जुड़े कुछ जिम्मेदार अंजाम तक पहुँचा रहे है...!