नार्कोटिक्स विंग के एएसआई जावेद खान की चोरी हुई पिस्तौल मिली..... मामले में गंभीर लापरवाही के चलते एएसआई को नीमच से हटाया गया....
नीमच-//नारकोटिक्स विंग नीमच के एएसआई जावेद खान की गुम हुई पिस्टल मिलने की खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक एक युवती द्वारा पिस्टल चुराने की खबर है, जिसे बरामद कर लिया गया है, वहीं मामले में गंभीर लापरवाही के चलते नार्कोटिक्स विंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक्शन लिया है, सर्विस रिवाल्वर चोरी मामले में एएसआई खान को नीमच से हटा दिया गया है,वहीं सूत्रों की माने तो लापरवाही के मामले में जावेद खान बर्खास्त भी किये जा सकते है,
गौरतलब है, की नारकोटिक्स विंग के एएसआई जावेद खान ने बीते सोमवार को नीमच सिटी थाने में एक आवेदन दिया था। जिसमे उल्लेख किया गया कि उनके घर से सरकारी पिस्टल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गई हैं। वही आवेदन के आधार पर नीमच सिटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
वही इस दौरान एएसआई जावेद खान द्वारा गुम हुई पिस्तौल को दो से तीन दिनों तक ढूंढते रहे लेकिन जब पिस्तौल नही मिली तो एएसआइ द्वारा नीमच सिटी थाने में आवेदन दिया गया, वही घर से मात्र पिस्तौल गायब होने की कहानी भी मामले में कई शंकाओं को जन्म दे रही थी,
वही दूसरी ओर ये जानकारी भी सामने आ रही थी। की गुम हुई पिस्तौल को एएसआई कुछ दिनों तक इधर उधर ढूंढते रहे जब इन्हें सफलता हाथ नही मिली तो आनन फानन में एफआईआर दर्ज करवाई गई । हालांकि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चोरी से जुड़ी वारदात के खुलासे की चर्चा भी जोरो पर थी...जिसके आधार सर्विस रिवाल्वर की चोरी का पर्दाफाश होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी...बतादें की नीमच में एएसआई जावेद खान अपनी पदस्थापना के बाद से ही लगातार चर्चाओं में रहे है, जहाँ एनडीपीएस के मामलों में सन्दिग्ध कार्यप्रणाली को लेकर विंग वरिष्ठ अधिकारियों तक उनकी शिकायत कई बार पहुँची है,नीमच विंग में जोड़-तोड़ का माहिर खिलाड़ी भी खान माना जाता हैं। ऐसे में सर्विस रिवाल्वर चोरी होने जैसे गंभीर मामले में एएसआई खान की घोर लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है, की मामले विभाग की और से सख्त कार्यवाही की गाज एएसआई खान के उपर गिर सकती है...!