बालक छात्रवास से बिजली चोरी का मामला.... एओ ने अवैध तरीके से छात्रवास से सीधे अपने रूम में लिया कनेक्शन.... डीओ ने दिए जाँच के आदेश, कहा कार्रवाई के बाद वसूलेंगे पैनेल्टी.....
नीमच। जिला मुख्यालय पर स्कीम नम्बर 36 में स्थित बालक छात्रावास से बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। जहाँ छात्रवास परिसर में बने एक कमरे में छात्रवास से बिजली चोरी की जा रही हैं। बोली चोरी करने वाला और कोई नहीं खुद आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संयोजक हैं। मामला संज्ञान में आते ही डीओ आदिम जाति कल्याण विभाग राकेश राठौर ने जाँच के आदेश दिए हैं। वहीं कहा है कि छात्रावास से बिजली चोरी करना नियमों के विरूद्ध जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर यह भी ज्ञात हुआ हैं कि आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संयोजक शिवेन्द्र सोलंकी विगत 3-4 माह से अवैध रूप से बालक छात्रावास में निवास कर रहे हैं। साथ ही चोरी-छिपे छात्रावास से बिजली का उपयोग भी कर रहे हैं। फिलहाल तो मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारी वर्ग हरकत में आया हैं, लेकिन पिछले काफी समय से छात्रावास से अवैध रूप से बिजली चोरी कर शासन को चूना लगाया जा रहा था, हालांकि मामले में डिस्ट्रीक्ट ऑफीसर राकेश राठौर ने बिजली चोरी में दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही हैं। राकेश राठौर ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया हैं, जिसे प्राथमिकता से दिखवाएंगे। कोई भी इस प्रकार से छात्रावास की बिजली का उपयोग नहीं कर सकता हैं। मामला संज्ञान में आया हैं, इस पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही एक सख्त आदेश सभी छात्रावासों के लिए जारी किया जाएगा कि इस प्रकार से बिजली चोरी करना नियमों के विरूद्ध हैं। बालक छात्रावास में बिजली चोरी के मामले में दोषी से पैनल्टी वसूली जाएगी। वहीं बिजली चोरी का मामला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के संज्ञान में भी पहुँचा हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी, वहीं उचित कार्रवाई करेंगे।
जिन पर चोरी का आरोप वही कर रहे निरीक्षण-
एक मामला यह भी संज्ञान में आया हैं कि विगत दिनों क्षेत्रीय संयोजक शिवेन्द्र सोलंकी ने बालक छात्रावास का निरीक्षण किया था। इसके उलट क्षेत्रीय संयोजक पर ही बिजली चोरी का आरोप हैं।