logo
add image

सोयाबीन सप्लाय में हो रही गड़बड़ी, देश के अग्रणी औद्योगिक समूह से जुड़ा मामला..... प्रबन्धन और स्थानीय कारोबारियों के बीच सांठगांठ का बड़ा खेल.....? लंबे समय से पनप रही अवैध गतिविधियों से बे-खबर अडानी समूह का शीर्ष नेर्तत्व...... सोया तेल उत्पादन करने वाली "अडानी विल्मार" में घुली भ्र्ष्टाचार की भांग......

नीमच//देश के अग्रणी औद्योगिक समुह अडानी की नीमच स्थित सोया तेल सयंत्र अडानी विल्मार में स्थानीय कंपनी प्रबंधन से जुड़े कुछ लोगों और स्थानीय कृषि उपज के सोयाबीन कारोबारियों की कारगुजारियां भारी अनियमितताओं, भ्र्ष्टाचार,और अवैध गतिविधियों को जन्म दे रही है, प्रबन्धन के लोगों और व्यापरियों के बीच भ्र्ष्टाचार का यह आपसी समन्वय विगत कई दशकों से कुछ इसी प्रकार निरन्तर अवैधानिक रुप से जारी है, जहाँ समूह से जुड़ा शीर्ष नेर्तत्व जानकारी के अभाव में अब तक कोई प्रभावी कदम अडानी में पनप रही, इस प्रकार की गतिविधि के खिलाफ नही उठा पाया है, जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी से जुड़े भृष्ट लोगों सहित स्थानीय सोयाबीन कारोबारियों के काले कारनामों का अड्डा अडानी विल्मार आज बन चुकी है...जहाँ सोयाबीन सप्लाय में भारी गड़बड़ियों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है...!
बताया जाता है, की स्थानीय सोयाबीन व्यापरियों (सप्लायर) द्वारा अडानी में सप्लाय की जाने वाली सोयाबीन एक बड़े भ्र्ष्टाचार के बीच होकर गुजरती है, जहाँ कंपनी के कुछ अधिकारियों और कृषि उपज मंडी के चुनिंदा सोयाबीन व्यापरियों के बीच सांठगांठ का यह खेल, काले कारोबार को अंजाम दे रहा है, जहाँ भारी वित्तीय हानि अडानी समूह को इस खेल में पहुँचाई जा रही है...खास बात तो यह है, की स्थानीय कारोबारियों और कंपनी से जुड़े लोगो के बीच गड़बड़ी का यह तालेमल कुछ इस कदर बना हुआ है, की यहाँ मामले में सरकारी तंत्र भी कार्यवाही की जहमत उठा नही सकता...मसलन तेल उत्पादन करने वाली देश की इस अग्रणी इकाई में भ्र्ष्टाचार की भांग पूरी तरह से घुल चुकी है, जहाँ चौकीदार ही चोर है...और इसी तर्ज पर अवैध गतिविधियों का संचालन भी बड़े अदब से किया जा रहा है...?
ऐसे में सोयाबीन सप्लायरों के ठिकानों से लेकर अडानी तक पनपने वाली इस गड़बड़ी पर कंपनी के शीर्ष नेर्तत्व को निगाहेबान करने की आवश्यकता है...ताकि स्थानीय सोयाबीन सप्लायरों के साथ ही कंपनी में बैठे जिम्मेदारों के भृष्ट चेहरे भी उजागर हो सके...!

Top