तोड़बट्टे के खेल में कार्यवाही से बाहर निकले, रिंकू और मोदी.... नार्कोटिक्स विंग की बड़ी कार्यवाही के बीच उठे, चोंकाने वाले सवाल..... रिंकू के संरक्षण में तस्करी का खेल और मोदी की पायलेटिंग..... तस्करी के मुख्य किरदारों पर क्यों हुए मेहरबान, विंग के प्रभारी......
नीमच//अवैध मादक पदार्थो की तस्करी और इससे जुड़े माफियाओं के खिलाफ शिकंजा चाहे पुलिस का हो या नारकोटिक्स विंग का सफल कार्यवाहियों के पीछे अक्सर ऐसे निशां छूट जाते है, जो कार्यवाही पर सवाल खड़े करने के साथ ही जिम्मेदारों को भी कठघरे में खड़ा करते है...जहाँ एनडीपीएस से जुड़े अधिकांश मामलों की कहानी तस्करी से जुड़े मुख्य सरगनाओं से बड़े सेटलमेंट पर आकर सिमट जाती है...!
ताजा मामला नार्कोटिक्स विंग द्वारा की गई एनडीपीएस की एक बड़ी और सफल कार्यवाही से जुड़ा है, जहाँ जिम्मेदारों ने तस्करी से जुड़े मुख्य सरगनाओं को सांठगांठ के रास्ते आजाद करते हुए, उनके साथ बड़े सेटलमेंट को अंजाम दिया, बतादें दे कि हाल ही में नार्कोटिक्स विंग नीमच शाखा द्वारा मनासा के अल्हेड फंटे पर कार्यवाही करते हुए, पांच क्विंटल अवैध डोडाचूरा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में सामने आया कि, तस्करी के इस खेल के मुख्य सरगना कुकड़ेश्वर निवासी रिंकू और मोदी है, जिनमें मोदी स्वयं मौके पर पायलेटिंग करते हुए पाया गया, जिस पर टीम द्वारा फायरिंग की खबर भी सामने आई है, , जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपी एक ढाबे पर खाना-खाने रुके हुए थे...ऐसे में सन्दिग्ध तौर पर मौके से गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विंग के जिम्मेदारों ने तस्करी के मुख्य सरगनाओं को चिन्हित तो किया, लेकिन तोड़बट्टे के इस खेल में कुकड़ेश्वर के कुख्यात मादक माफिया रिंकू और मोदी कार्यवाही से बाहर कर दिए गए...! अब ऐसे में तस्करी के दो मुख्य सरगनाओं को कार्यवाही से दूर कर मजदूरों के खिलाफ नार्कोटिक्स विंग का शिकंजा कितना सराहनीय है, यह तो इस घटनाक्रम की हकीकत से सामने आ चुका है,
बहरहाल तस्करी के खिलाफ नार्कोटिक्स विंग की इस बड़ी कार्यवाही में तोड़बट्टे से लेकर पायलेट तस्कर पर फायरिंग और इसके पीछे कारित होने वाले वास्तविक घटनाक्रम की चोंकाने वाली हकीकत से no1news india कराएगा आपको रूबरू आप बस बने रहिए हमारे साथ...!