logo
add image

तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के बाद विंग ने दिखाया बड़ा कारनामा..... पांच क्विंटल अवैध डोडाचूरा मामले में रिंकू-मोदी गिरफ्त से अब भी दूर..... नारकोटिक्स की पड़ताल में सामने आए थे, कुकड़ेश्वर के दोनों तस्करों के नाम..... विंग प्रभारी जैसवार की मेहरबानी से खिले कुख्यात तस्करों के चेहरे....

नीमच//हाइवे पर मच रहा, तस्करी का ताडंव और इस बीच लंबे समय से कम्बल ओढ़कर सोने वाली नार्कोटिक्स विंग नीमच की सक्रियता हाल ही में देखने को जरूर मिली, लेकिन इसके साथ ही तस्करों से तोड़बट्टे के खेल में विंग की चर्चा एक बार फिर चल पड़ी है, जिसकी दस्तक मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग के शीर्ष अधिकारियों के दफ्तर तक भी पड़ चुकी है, मामला पिछले दिनों हुई एनडीपीएस की बड़ी कार्यवाही से जुड़ा है, जहाँ तस्करी के खिलाफ जाल बिछाते हुए, नारकोटिक्स विंग की टीम ने दो तस्करो के कब्जे से पाँच क्विंटल अवैध मादक पदार्थ जब्त किया, वहीं मामले की पतारसी में सामने आया कि, तस्करी करते धरे गए आरोपी महज केरियर थे, जो कुकड़ेश्वर क्षेत्र के मादक माफिया रिंकू और मोदी के लिए काम करते है, जिसका खुलासा भी नार्कोटिक्स विंग के जिम्मेदारों के समक्ष पुछताछ में आरोपियों द्वारा किया गया, जिसके बाद मामले में तस्करी से जुड़े मुख्य सरदारों रिंकू और मोदी की खाक छानने का ढकोसला भी विंग के अधिकारियों द्वारा रचा गया...लेकिन तस्करों से सांठगांठ की परिपाटी का एक और उदारहण यहाँ विंग के जिम्मेदारों ने पेश किया और मामले में आरोपियों की निशानदेही पर सामने आए कुख्यात तस्करों के साथ बड़े सेटलमेंट को अंजाम नार्कोटिक्स के जिम्मेदारों ने दिया....खबरों के मुताबिक पुलिस महकमे से जुड़े एक मसीहा के माध्यम से रिंकू- मोदी की डीलिंग विंग के अधिकारियों से की गई थी, जो पाँच क्विंटल अवैध डोडाचूरा तस्करी के मुख्य सरगना थे, और सांठगांठ के पुल से बाहर कर दिए गए...अब ऐसे में विंग के कारनामों का पुलिंदा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुँचा है, जहाँ मामले पर संज्ञान लेते हुए, गंभीरता दिखाने की बात नार्कोटिक्स विंग के अधिकारियों की और से की जा रही है, इधर तस्करी में शामिल मौके से गिरफ्तार दोनों आरोपियों के परिजनों की और से भी नारकोटिक्स विंग की भृष्ट कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की बात सामने आई है...जहाँ अब देखना होगा कि तस्करी के खिलाफ नार्कोटिक्स विंग की बड़ी कार्यवाही में बड़े सेटलमेंट की हकीकत किस रूप में निकालकर सामने आती है...!

Top