नीमच//बीते एक पखवाड़े के भीतर नार्कोटिक्स विंग नीमच की टीम ने तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देने के साथ ही मामलों में बड़े घालमेल का खेल भी बड़ी अदब से खेला है, जहाँ कभी पांच क्विंटल अवैध डोडाचूरा तस्करी मामले में कुकड़ेश्वर के दो कुख्यात तस्कर रिंकू और मोदी पर विंग प्रभारी की खासी मेहरबानी देखने को मिली तो वहीं हालिया मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है, जहाँ नार्कोटिक्स विंग नीमच शाखा के समीप जैतपुरा फंटे से एनडीपीएस की बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने की खबर मिली है, बताया जा रहा है, की तकरीबन 10 क्विंटल अवैध डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ विंग की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है, खबरों के मुताबिक मामले में संलिप्त एक आरोपी को मौके पर आजाद कर दिया गया, वहीं डोडाचूरा से भरे वाहन सहित दो अन्य तस्कर नवीन-प्रकाश को नार्कोटिक्स के अधिकारी मन्दसौर की और लेकर गए है, मामले में जब विंग प्रभारी जैसवार से जानकारी के संदर्भ संपर्क साधा गया, तो उनका मोबाइल बंद आया....मामले में नीमच नार्कोटिक्स विंग के प्रभारी अधिकारी जैसवार की कार्यप्रणाली को लेकर विंग के उच्च अधिकरियों को भी अवगत कराया गया है, जिस पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए, जांच की बात अधिकारियों की और से की जा रही है...बीते एक पखवाड़े के दौरान एनडीपीएस से जुड़ा यह दूसरा मामला है, जहाँ विंग प्रभारी जैसवार के नेर्तत्व में की गई कार्यवाही पर सवाल उठे है...?
बतादें की जिले में अफीम-डोडाचूरा से जुड़े कुख्यात तस्कर कमल राणा की गतिविधियों के खिलाफ भी नार्कोटिक्स विंग नीमच की अनदेखी लगातार सामने आती रही है, जहाँ मादक माफिया राणा के इशारों पर जिम्मेदारों की भूमिका मादक पदार्थो से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाने में अहम रही है...जहाँ तस्करों और विंग के जिम्मेदारों के बीच बड़े सेटलमेंट की आशंकाओं से भी इंकार नही किया जा सकता...!