logo
add image

शहर में एक बार फिर सामने आया तेज रफ्तार का ख़ौफ़नाक कहर...... लापरवाह कार चालक ने स्कूटी चालक छात्राओं को मारी टक्कर....... भीषण हादसे में गोमाबाई पार्किंग जोन में रखे तीन वाहन क्षतिग्रस्त...... आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस......

नीमच //शहर में वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार का ख़ौफनाक कहर आज एक बार फिर शहर के गोमाबाई रोड़ पर देखने को मिला जहाँ तेज गति से आती हुई एक ब्लेक कलर की कार ने सड़क पार कर रही दो छात्राओं को भीषण हादसे का शिकार बना दिया, घटना इतनी भयावह थी, की सरपट दौड़ती कार स्कूटी चालक दोनों लड़कियों को टक्कर मारते हुए, बिजली के खम्बे से जा टकराई और इसके बाद गोमाबाई के बाहर पार्किंग में खड़े वाहनों को अपनी चपेट में लिया, पूरे घटनाक्रम को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है, की कार की रफ्तार कितनी तेज थी...बताया जा रहा है, की जिस ब्लेक कलर की वर्ना कार से दुर्घटना कारित हुई, वह किसी अर्पित विक्टर की थी, जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो नाबालिग बच्चे सवार थे, जिनमें से एक कार चला रहा था, बताया जा रहा है, की घटना के दौरान एयरबेग खुलने से दोनों नाबालिग को कोई चोट नही लगी, जबकि लापरवाही की इस हद ने एक भीषण हादसे को अंजाम दे दिया...!
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग गोमाबाई मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो स्कूटी सवार छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गोवा बाई के बाहर डिवाइडर पर खड़ी तीन अन्य कार्य भी तेज रफ्तार कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई घटना की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची वहीं घटना को देख मौके पर भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार रिया पिता रविंद्र कुमार कांठेड़ उम्र 18 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 34 एवं श्रद्धा पिता राधावल्लभ मंडोवरा उम्र 20 वर्ष निवासी विकास नगर अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 44 एमटी 7943 पर सवार होकर कॉलेज से घर की ओर जा रही थी तभी कलेक्टर चौराहे की ओर से तेज रफ्तार बिना नंबर की वरना कार के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त स्कूटी सवार दोनों छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद कार ने पहले विद्युत पोल को थोड़ा उसके पश्चात फुटपाथ पर खड़ी बोलेरो क्रमांक आरजे 14 यूएफ 8587 और बलेनो क्रमांक आरजे 09 सीसी 9225 में जा घुसी जिससे फुटपाथ पर खड़ी कार्य एवं बिना नंबर की तेज रफ्तार कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। घटना में घायल दोनों बालिकाओं को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

Top