नीमच//बुधवार को शहर के गोमाबाई रोड़ पर घटित हुई, भीषण कार दुर्घटना के बाद मामले में आरोपी कार चालक को तलाशने में पुलिस के हाथ अब भी खाली है, बताया जा रहा है, की सरपट दौड़ती हुई भीषण हादसे को अंजाम देने वाली ब्लैक वर्ना कार का चालक एक नाबालिग रहीसजादा था, जो शहर के एक हाईप्रोफाइल परिवार से ताल्लुख रखता है, और पिछले दो दिनों से नशे में टुन्न होकर इसी प्रकार शहर की सड़कों पर रफ्तार का कहर ढा रहा था, वहीं आरोपी कार चालक नाबालिग रहीस जादा घटना से पूर्व अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल था, जहाँ नशे का हाईडोस भी नाबालिग द्वारा लेने की बात सामने आई है, बताया जा रहा है, की मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी नाबालिग को बचाने की जद्दोजहद भी की जा रही है, और इसके लिए किसी गरीब को बलि का बकरा बनाये जाने की कोशिशों में बिगड़ैल रहीस जादे का परिवार जुटा है, इधर हादसे के कई घण्टो बाद भी कार मालिक और आरोपी कार चालक को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में पुलिस की नाकामी आमजन के बीच आक्रोश को बढ़ा रही है, इस बीच गुरुवार को दुर्घटना में बुरी तरह घायल दोनों बच्चियों के परिजन और समाजजन द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई है...!
वही लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए, इस भीषण हादसे को अंजाम देने में "मिक्की विक्टर" के नाबालिग बेटे का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस अब तक चिन्हित नही कर पाई है, ऐसे में मौके से फरार नाबालिग कार चालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ अब भी खाली है, जिसे शायद घटना के बाद ही दबोचा जा सकता था...?
इस घटनाक्रम के बाद शहर में हुड़दंगियों के बढ़ते आतंक और युवाओ के बीच फैले नशे के जहर को लेकर भी चर्चाएं आम हो चुकी है, जहाँ युवाओं की हाईवोल्टेज पार्टियों में एमडीएमए ड्रग के सेवन की बात भी सामने आई है, जिसकी चपेट में छोटी उम्र के नादांन बच्चे भी आ चुके है, जो इस प्रकार की ड्रग का नशा कर मदहोशी में शहर की सड़कों को नापते हुए, भीषण हादसों को अंजाम दे रहे...!