नीमच। नायक समाज के समाज जन आज बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भादवा माता धर्मशाला पर समाज के ही व्यक्ति के कब्जा किये जाने की शिकायत को को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा जिसमें बताया गया कि भादवा माता धर्मशाला समिति राजस्व रिकॉर्ड में रघुवंशी वीर समाज अध्यक्ष हीरालाल पिता चंपालाल जाति नायक निवासी भाटखेड़ी तहसील जीरन जिला नीमच उक्त व्यक्ति का परिवार 1976 से सन 2022 तक लगातार अपने परिवार के सदस्य मिलकर अध्यक्ष बनाते आ रहे हैं। इस विषय में ना तो समाज को अवगत कराया गया ना तो प्रशासन को अवगत कराया गया लगभग 45 वर्ष से धर्मशाला का उपयोग अपने व्यक्तिगत रूप में किराए अनुबंध से लाभ अर्जित करते आ रहे हैं और समाज को आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है नाही धर्मशाला से अपना कब्जा हटा रहे ओर अध्यक्ष पद पर अपना अधिकार जमा रखा है समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा कई बार सूचित किया गया और समझाइश दी गई लेकिन उपरोक्त व्यक्ति द्वारा समाज को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई और कहा कि मुझे परेशान ना करें नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा इस प्रकार की धमकियां दी जा रही है नायक समाज ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उक्त व्यक्ति को अध्यक्ष पद से हटाया जाए और धर्मशाला को समाज जनों के सुपुर्द किया जाए। इस दौरान राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष रेखा नायक प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना प्रमुख भगत नायक सहित बड़ी संख्या में नायक समाज के समाज जन मौजूद रहे।