logo
add image

अहिर समाज ने सौंपा ज्ञापन,दिया 3 दिन का अल्टीमेटम अन्यथा होगा चक्काजाम दी चेतावनी...

नीमच। जावद तहसील के ग्राम बरखेड़ा कामलिया में समाज की विवाहित पुत्री के अपहरण के मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में अहिर समाज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां जमकर नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला को सौंपा।जिसमे बताया गया कि जावद तहसील के ग्राम बरखेड़ा कामलिया निवासी 21 वर्षीय युवती को धाकड़ समाज का युवक 22 फरवरी को रात बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। ओर इस कार्य मे अफजलपुर थाने में पदस्थ धाकड़ समाज के पुलिस आरक्षक व उसकी पत्नी ने युवक का सहयोग किया है। युवती के गायब होने के संबंध में ग्राम बरखेड़ा काम्या के अहिर परिवार द्वारा जावद थाने पर शिकायती आवेदन देने के साथ गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन उसके बावजूद पुलिस थाना जावद ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है। ज्ञापन सौंपकर अहिर समाज ने विवाहित पुत्री के मामले में संदेही पुलिस आरक्षक ओर उसकी पत्नी व धाकड़ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर अपहरण का प्रकरण दर्ज करने सहित विवाहित पुत्री को दस्तयाब करने की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन को 3 दिन में कार्रवाई नहीं करने पर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।


Top