टीवीएस शोरूम चौराहे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं क्षेत्रवासियों ने की स्पीड ब्रेकर की मांग....
नीमच। नीमच शहर के व्यस्ततम एवं मुख्य चौराहों पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं निरंतर घटित होती रहती है कई दुर्घटनाओं में तो वाहन चालक गंभीर घायल भी हो जाते हैं तो कई घटनाओं में घायलों की उपचार के दौरान मौत भी हो जाती है ऐसा ही एक नजारा टीवीएस चौराहे पर फिर देखने को मिला जहां एक बाइक सवार जिसका नंबर एमपी 14 एनडी 9048 था वह ग्वालटोली की ओर से तेज रफ्तार से गायत्री मंदिर की ओर जा रहा था तभी अंबेडकर मार्ग पर शोरूम से एलआईसी की ओर जाने वाली कार क्रमांक एमपी 4 एचसी 2234 से टकराकर सड़क पर गिर गया हालांकि घटना में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है परंतु क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां पूर्व में भी कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसको लेकर स्पीड ब्रेकर की मांग निरंतर की गई है परंतु अब तक स्पीड ब्रेकर नहीं लगे होने के कारण दिन भर में एक दो छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।