शाम होते ही खेल मैदानों में छलकते हैं प्याले,नमो ग्रुप सदस्यों ने किया विरोध, खेल मैदानों को सुरक्षित किये जाने की मांग....
नीमच।जिला मुख्यालय पर स्थित खेल मैदानो ओर स्कूल ग्राउंड में प्रति दिन श्याम होते ही नशे के आदि नशा व्यसन करने पहुच जाते है और कई घंटों इन मैदानों में शराब पार्टियां चलती है यही नही पार्टी समाप्त होने के बाद कांच की बोतल भी फोड़ जाते है जिसके चलते प्रातः खेल मैदानों में टहलने,खेलने,ओर दौड़ के लिए आने वाले खिलाड़ि फूटे हुवे काच से चोटिल हो जाते है।उक्त मामले को लेकर आज शनिवार को नमो ग्रुप के कार्यकर्ता क्रमांक 2 खेल मैदान पहुचे जहा उन्होंने पहले पूरे मैदान में अलग अलग स्थानो से शराब की खाली बोतले ओर फूटे हुवे कांच एकत्रित किये और विरोध करते हुवे जिला प्रसाशन से खेल मैदानों को सुरक्षित कर असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग की।नमो ग्रुप प्रदेश अध्य्क्ष रोशन वर्मा ने बताया कि 2 दिन पूर्व कुछ खिलाड़ी जो प्रति दिन क्रमांक 2 खेल मैदान पर प्रेक्टिस के लिए आते है उन्होंने नमो ग्रुप को अवगत कराया कि खेल मैदान ओर स्कूल ग्राउंड में श्याम होते ही शराब के आदि नशा करने पहुच जाते है और यहां शराब की पार्टियां होती है साथ ही ताश पत्ती भी खेली जाती है ओर अन्य नशा यहां किया जाता है जबकि क्रमांक 2 मैदान परिसर में दो नवनिर्मित छात्रावास और एसएनडब्लू छोटे बच्चों का छात्रावास भी स्थित है और यहां सुबह शाम खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए आते हैं साथ ही बुजुर्ग महिलाएं टहलने व बच्चे भी यहां खेलने आते हैं ऐसे में टूटे हुए कांच और बोतलों के कारण खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं जिसको को लेकर आज नमो ग्रुप की टीम यहां पहुंची है और खेल मैदान में अलग-अलग स्थानों से शराब की बोतलें व काच एकत्रित किए गए हैं इनके फोटो लेकर पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा साथ ही खेल मैदान सुरक्षित किए जाने की मांग की जाएगी।