logo
add image

गोमाबाई रोड स्थित विद्युत केंद्र के बाहर बाइक भिड़ंत में दो घायल किया जिला चिकित्सालय भर्ती उपचार जारी.....

नीमच। शनिवार दोपहर गोमाबाई रोड स्थित विद्युत केंद्र के बाहर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई घटना में एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया तो दूसरे को मामूली चोटें आई घटना के बाद दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शिवलाल पिता वेणीराम रेगर उम्र 40 वर्ष निवासी रेगर मोहल्ला बघाना किसी काम से विद्युत कार्यालय आया था और जैसे ही वह कार्यालय से बाहर निकला तो गुरुद्वारे की ओर से अपनी बाइक पर सवार होकर गोमाबाई की ओर जा रहे बाइक सवार दीपक पिता दिनेश उम्र 18 वर्ष जाति राजपूत निवासी ग्राम जमुनिया कला से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई घटना में बघाना निवासी शिवलाल रेगर गंभीर घायल हो गया जिसका भाव भी फैक्चर हुआ है वही ग्राम जमुनिया निवासी दीपक को भी चोटे आई है फिलहाल दोनों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।

Top