आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन...
नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शनिवार को जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक संस्था एनजीओ एवं एनएसएस के सदस्य मौजूद रहे।वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नशा मुक्ति भारत अभियान मैं नीमच जिला भी शामिल है जिसको लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है कार्यशाला में कई सुझाव भी आए हैं साथ ही वक्ताओं द्वारा अपने गांव शहर और घर से नशे को कैसे दूर करना है साथ ही नशे की आदत कैसे लगती है उसकी विस्तृत जानकारी उपस्थित जनों को दी गई।कार्यशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद कुमार डामोर ने की कार्यशाला मे जिले के एनजीओं,सामाजिक,धार्मिक एवं खेल व अन्य संगठन, जन अभियान परिषद के समस्त ग्रामविकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं,एनएसएस वालेंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिय रहे।