logo
add image

तीन दिवसीय शिव शक्ति सर्व औषधी पंच कुंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन,यज्ञ के माध्य्म से 11 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष आमजन को कराए जाएंगे धारण....

नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यज्ञ आचार्य पंडित प्रशांत व्यास व उनकी 8 सदस्य विद्वान पंडितो की टीम द्वारा स्थानीय जवाहर नगर स्थित वीनू वाटिका में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आज रविवार से तीन दिवसीय शिव शक्ति सर्व औषधी पंच कुंडी महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ किया गया है यज्ञ में 7500 विशेष रुद्राक्ष से बनी शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसकी पूजा अर्चना के बाद पंच कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें चौसठ औषधियों से हवन सामग्री निर्मित की गई है जिसकी आहुतियां यज्ञ में दी जा रही है इन 64 औषधियों से निर्मित हवन सामग्री की आहुति से वातावरण में शुद्धता के साथ-साथ शारीरिक मानसिक आर्थिक दरिद्रता भी दूर होगी। पंडित प्रशांत व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शांति जन कल्याण के लिए शिव शक्ति सर्व औषधी महायज्ञ का आयोजन शिवरात्रि के महापर्व को लेकर किया जा रहा है इसमें नो ब्राह्मणों द्वारा अपने निजी खर्चे पर विश्व शांति के लिए यज्ञ किया जा रहा है यज्ञ में 64 औषधियां मंदसौर नीमच शाजापुर उज्जैन जिले से एकत्रित की गई है और हवन सामग्री तैयार कर अनुष्ठान किया जा रहा है यह अनुष्ठान 27 फरवरी रविवार से प्रारंभ होकर 1 मार्च तक चलेगा पंच कुंडी महायज्ञ की 1 मार्च को पूर्णाहुति कर 11 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष आम जनता को धारण कराए जाएंगे। प्रतिदिन यज्ञ प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक चलेगा इसके साथ ही श्याम को दक्षिण भारतीय वेद रिचा गायन यज्ञ आरती की जाएगी।

Top