जन जागरण के 31 आयोजनों की कड़ी मे 29वे सुंदरकांड में धूमधाम से आई सर्व समाज की धर्म ध्वजाएँ.....
नीमच। जन जागरण सर्व समाज के तत्वावधान में आयोजित हो रहे श्रृंखलाबद्ध 31 आयोजनों की कड़ी में 29वा आयोजन श्रीराम चौक बघाना पर राष्ट्र संत भागवत भास्कर डॉ मिथिलेश नागर के मुखारविंद से भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सर्व कल्याण के लिए पंडित शैलेश प्रमिला जोशी के संकल्पित 29वे सुन्दरकाण्ड में बघाना क्षेत्र में निवासरत धर्म प्रेमी बच्चे, मातृशक्ति व सर्व समाज जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।जन जागरण के इस धार्मिक व कल्याणकारी आयोजन में श्री बालाजी धाम से धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई।ध्वजा यात्रा में श्री बालाजी धाम मंदिर,श्री हनुमान नगर, श्री बाबा रामदेव मंदिर (रेगर समाज) श्री राधा कृष्ण मंदिर (अहीर समाज) श्री नरसिंह मंदिर, श्री गोपाल मंदिर, आसमानी माता मंदिर (यादव समाज), ग्वाला समाज, श्रीभैरू बाबा मंदिर (लोधा समाज), अक्षय ब्रह्म समाज बघाना सहित अखिल ब्रह्म समाज,वाल्मीकि समाज सहित अन्य समाजों की धर्म ध्वजाएँ सम्मिलित हुई। सनातन समाज की यह धर्म ध्वजा यात्रा धूमधाम से सुंदरकांड आयोजन स्थल पर पहुंची जहां संत श्री मिथिलेश जी नागर व पंडित शैलेष प्रमिला जोशी एव सर्व समाजजनों द्वारा ध्वजाओं का विधि विधान से पूजन किया गया। उक्त आयोजन में महान क्रांतिकारी, राष्ट्रभक्त,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अमर बलिदानी श्री विनायक दामोदर सावरकर(पुण्यतिथि 26 फरवरी) एवं चंद्रशेखर आजाद (पुण्यतिथि 27 फरवरी) के बलिदान को चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर पुमय स्मरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में वीर सावरकर एवं चंद्रशेखर आजाद के सुंदर चित्र बनाकर क्रांतिकारियों के प्रति आदर सम्मान के भाव का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में विशाल रेगर प्रथम,प्रदुम्न अहीर व रियांश राठौर तृतीय स्थान पर रहे, इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शरद अहीर प्रथम,मयंक गवली द्वितीय व काव्य मौर्य तृतीय स्थान पर रहे ।जिन्हें संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।भारत माता के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी,क्रांतिकारी एवं राष्ट्र भक्त विनायक दामोदर सावरकर एवं चंद्रशेखर आजाद के पुण्यस्मरण में सुंदरकांड में उपस्थित सभी सर्व समाज जनों द्वारा भक्ति भाव से भारत माता की आरती आरती का आयोजन भी किया गया।
Top