logo
add image

हाउसिंग बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, कार्यवाही के दौरान हुआ पथराव, प्रशासन ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम.....

नीमच। डाक बंगला के समीप हाउसिंग बोर्ड की 26 स्क्वायर फीट जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण वर्षों से कर रखा है और पक्के मकान बनाकर यहां रह रहे हैं जिसको लेकर पूर्व में भी हाउसिंग बोर्ड जिला प्रशासन की टीम एवं नगर पालिका के अधिकारी नपती करने पहुंचे थे इस दौरान भी विवाद की स्थिति बन गई थी जिस पर पुलिस की मौजूदगी में निफ्टी की गई इसी कड़ी में आज कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन नगर पालिका एवं पुलिस की मौजूदगी में की जा रही थी अमले द्वारा कुछ मकान भी यहां तोड़े गए अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से नाखुश अतिक्रमण करता हूं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से बदतमीजी करते हुए पथराव कर दिया जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल्ले स्थिति को संभाला विरोध के चलते कुछ क्षण के लिए अतिक्रमण की कार्रवाई को रोक दिया गया बाद में उच्चाधिकारियों से संपर्क के बाद अतिक्रमणकारियों को जिला प्रशासन द्वारा 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है यदि वह स्वत ही अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासन दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कुछ लोगों द्वारा किया गया है जिसे आज हटाने पहुंचे थे इस दौरान यहां मौजूद लोगों द्वारा अधिकारियों के साथ बदसलूकी और पथराव भी किया गया अधिकारियों से चर्चा के बाद अतिक्रमणकारियों को 3 दिन का समय दिया गया है यदि 3 दिन बाद यह अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा साथ ही बदतमीजी करने वाले एवं पथराव करने वाले लोगों पर भी प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार अजय हिंगे नगर पालिका सीएमओ सीपी राय हाउसिंग बोर्ड अधिकारी सिटी एवं कैंट थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।


Top